उत्तर प्रदेश में कहीं रिमझिम बारिश तो कहीं उमस भरी गर्मी का प्रकोप शुरू हो गया है. सोमवार को प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में कहीं-कहीं हल्की बारिश देखने को मिली लेकिन, बाकी हिस्सों में धूप ने लोगों को बेहाल कर दिया. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन इससे लोगों को राहत मिलने वाली नही हैं.
उत्तर प्रदेश में मानसून कमजोर हो गया है, मौसम विभाग के मुताबिक सूबे के पश्चिमी संभाग में आज कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश के बौछारें पड़ने का अनुमान हैं. जबकि पूर्वी हिस्से में एक या दो जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. 21 अगस्त तक प्रदेश में ऐसा ही मौसम रहेगा.
इस दिन से फिर एक्टिव हो रहा मानसून
सूबे में 22 अगस्त से मानसून फिर से एक्टिव होता दिखाई दे रहा है. इस दौरान पश्चिमी और पूर्वी दोनों संभागों में झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू होगा. 23 अगस्त को पूरे प्रदेश में गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है.
यूपी में आज यहां होगी बारिश
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, बिजनौर, मेरठ, अमरोहा, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, सीतापुर, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, मैनपुरी, इटावा, फिरोजाबाद, आगरा, इटावा, झांसी, ललितपुर और सोनभद्र में आज कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश होने का अनुमान हैं.
जबकि नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, कासगंज, संभल, बदायूं, चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, कानपुर, औरैया, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, संत कबीर नगर, गोरखपुर, मीरजापुर और चंदौली में आज एक या दो जगहों पर हल्की बारिश की बौछारें देखने को मिल सकती है.
दो दिन बाद गर्मी से मिलेगी राहत
इन जिलों में मेघ गर्जन या वज्रपात जैसा कोई खास अलर्ट जारी नहीं किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अगले दो दिन ऐसा ही मौसम रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं आएगा. लेकिन, इसके बाद अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आएगी. जिससे लोगों को राहत मिलेगी.
UP के सभी 75 जिलों को सीएम योगी ने लखनऊ से भेजा गिफ्ट, अब ये काम हो जाएगा आसान