UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी कम होने का नाम नहीं ले रही है. प्रदेश के ज्यादा इलाकों में कोहरे और सर्दी की वजह से लोगों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ा रही है तो वहीं शीतलहर ने गलन बढ़ा दी है. प्रदेश के कई हिस्सों में ठंडी हवाओं से बर्फीली सर्दी का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग की माने तो अगले पांच दिन लोगों को ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं. मुजफ्फरनगर से मेरठ और रामपुर में आज शीत दिवस रहने का अलर्ट जारी किया गया है. मुजफ्फरनगर में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया है. 


मौसम विभाग के मुताबिक़ यूपी में आज 18 जनवरी को भी मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई हैं. इस बीच राज्य में कुछ स्थानों पर घने से बहुत अधिक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है, तो वहीं पश्चिमी यूपी के कुछ ज़िलों में आज ठंडे से अत्यधिक ठंडा दिन रहने का अलर्ट जारी किया गया है. 22 जनवरी तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान हैं. इस दौरान शीत लहर ने और ठंड बढ़ा दी है. 


कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें
यूपी में कोहरे की वजह से भी लोगों का खासी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा हैं. वाराणसी में ज़बरदस्त कोहरे की वजह एयरपोर्ट पर बेंगलुरू से आ रही फ़्लाइट को लैंड कराने में काफ़ी परेशानी हुई, ये विमान दो घंटे तक हवा में ही चक्कर काटता रहा, तब कहीं जाकर फ़्लाइट की लैंडिंग हो पाई. एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना है कि कोहरे की वजह से उड़ानों पर ख़ासा असर पड़ रहा है तो वहीं आगरा में ताजमहल देखने आए पर्यटकों को भी मायूसी हाथ लग रही है. कोहरे की वजह से सुबह-सुबह ताजमहल देखने वाले पर्यटकों को इसके साफ़ दीदार नहीं हो पा रहे हैं. कोहरे की सफ़ेद चादर में ताजमहल कहीं छुप सा गया है.


इन इलाक़ों में शीत दिवस का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज भी कई जगहों पर कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यूपी में आज सहारनपुर, मुरादाबाद, मुज़फ़्फ़रनगर, बिजनौर और रामपुर में घने कोहरे और कोल्ड डे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा मेरठ, बागपत, ग़ाज़ियाबाद, भीमनगर, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती और संतकबीर नगर में भी कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है. 


Lok Sabha Eletions: यूपी की सीटों को लेकर कांग्रेस-सपा के बीच हुई बैठक, रामगोपाल यादव बोले- 'हमने आधा रास्ता...'