उत्तर प्रदेश में मानसून धीरे-धीरे कमजोर होने लगा है. झमाझम बारिश के दौर ने अलविदा कहना शुरू कर दिया है. यूपी में अब कहीं हल्की बारिश तो कहीं धूप निकल रही है. बादलों की आवाजाही के चलते अब पारा भी बढ़ने लगा है. प्रदेश में आज भी कहीं गर्मी और कहीं हल्की-फुल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. लेकिन कई जगहों पर मौसम शुष्क रहेगा. 

मौसम विभागके मुताबिक आज सोमवार को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. जबकि पूर्वी संभाग में कुछ स्थानों पर कहीं-कहीं हल्की बारिश की बौछारें देखने को मिलेगी, कई जिलों में आज मौसम शुष्क रहेगा. धूप निकलने की वजह से इन जिलों में उमस भरी गर्मी परेशान कर सकती है.

इन जिलों में हल्की बारिश के आसार

सोमवार को यूपी के आगरा, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, बदायूं, बरेली, रामपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर फर्रुखाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, झांसी, महोबा, ललितपुर, कन्नौज, हरदोई, बहराइच और श्रावस्ती समेत आसपास के इलाकों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की बौछारें पड़ने का अनुमान है. 

सहारनपुर, शामली, मुज़फ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, मेरठ, अमरोहा, संभल, बागपत, नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, बांदा, हमीरपुर, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर देवरिया, गोरखपुरी संत कबीर नगर और बस्ती में आज एक या दो जगहों पर हल्की बारिश की बौछारें पड़ सकती है. 

मौसम विभाग ने आज इन जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. इस दौरान न तो मेघगर्जन और वज्रपात जैसी कोई ख़ास चेतावनी दी गई है. प्रदेश के बाकी हिस्सों में आज मौसम शुष्क रहेगा. इन जिलों में धूप की वजह से उमस भरी चिपचिपी गर्मी से लोगों को परेशानी हो सकती हैं. 

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?

19 से 22 अगस्त तक प्रदेश के दोनों संभागों में ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में कभी गर्मी तो कभी धूप निकलने की वजह से चिपचिपी गर्मी रहेगी. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में भी कोई ख़ास बदलाव आने का अनुमान नहीं है. 

23 अगस्त से प्रदेश के दोनों संभागों मानसून एक्टिव होने के संकेत मिल रहे हैं, जिसकी वजह से प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ अनेक स्थानों पर झमाझम बारिश हो सकती हैं.