UP Weather Today: यूपी में अब धीरे-धीरे सर्दी का असर दिखने लगा है. इस बीच आज रविवार शाम से ही  प्रदेश में एक हल्का वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो गया है, जिसकी वजह से मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. शाम से ही ठंडी हवाओं ने पारा गिरा दिया है. तराई इलाकों में रात के तापमान में काफी गिरावट देखने को मिली.  राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के तमाम हिस्सों में रातें सर्द होने लगी है. पिछले 24 घंटों में बरेली में रात में सबसे कम 7 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है. आने वाले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आएगी. 


बढ़ती सर्दी के बीच यूपी में आज सुबह कई जगहों पर कोहरा छाया रहा, जिसकी वजह से सुबह तड़के विजिबिलिटी कम रही. मौसम विभाग  के मुताबिक यूपी में आज मौसम संभवत शुष्क ही रहेगा, लेकिन सुबह के समय पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है. 14 दिसंबर तक प्रदेश में मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान जताया गया है. इस बीच न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. यानी जल्द ही गलाने वाली सर्दी दस्तक दे सकती है. 


ठंडी हवाओं ने गिराया पारा
दिसंबर के महीने में जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ रहे हैं सर्दी भी बढ़ती जा रही है. पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते ठंडी हवाओं ने सर्दी को बढ़ा दिया है. बीते 24 घंटों में राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान 11.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिनों में अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन न्यूनतम तापमान अभी गिरेगा. 


पिछले 24 घंटों में बरेली में रात में सबसे कम 7 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है. जबकि मेरठ में न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस, मुजफ्फरमगर में 8.8 डिग्री सेल्सियस, आगरा में न्यूनतम तापमाम 11.8, कानपुर नगर में 11.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. इसके अलावा अयोध्या में न्यूनतम तापमान 10.5, वाराणसी में 12.0 और प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. 


UP News: यूपी में शहरों का नाम बदलना बीजेपी के लिए गेम-चेंजर साबित होगा? लोकसभा चुनाव से पहले चर्चा तेज