UP News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. यह हादसा उस समय हुआ जब सड़क पर दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. हादसे की गंभीरता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

हादसे में एक युवक डिवाइडर से टकराया

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा हापुड़ शहर के व्यस्त इलाके में हुआ. बताया जा रहा है कि एक बाइक सवार सड़क पार कर रहा था. तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रही दूसरी बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और सवार सड़क पर गिर पड़े.

हादसे में एक युवक का सिर सीधे डिवाइडर से टकरा गया. सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. आसपास मौजूद लोग तुरंत भागकर घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल ले जाने की कोशिश की. लेकिन एक युवक को बचाया नहीं जा सका.

लापरवाही से हुआ हादसा

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह सड़क पार करते समय बाइक सवार लापरवाही से बिना देखे बीच सड़क पर पहुंच गया और सामने से आ रही बाइक से जोरदार टक्कर हो गई. हादसा इतनी तेजी से हुआ कि कोई भी समझ पाता उससे पहले ही दोनों बाइकें आपस में भिड़ गईं.

पुलिस को सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे के बाद मृतक के घर में मातम का माहौल है और परिवार के लोग बेसुध हैं.