UP Flood News: उत्तर प्रदेश में बीते कई दिनों से यमुना (Yamuna) और गंगा (Ganga) समेत कई नदियां ऊफान पर है. जिसके कारण राज्य के कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं. वाराणसी (Varanasi), प्रयागराज (Prayagraj), गाजीपुर (Ghazipur), बलिया (Ballia) समेत कई जिलों के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी भरा हुआ है. वहीं कई बड़े नेता इस दौरान बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा कर रहे हैं. इसी बीच हरमीरपुर (Hamirpur) का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति (Sadhvi Niranjan Jyoti) बाढ़ पीडितों के लिए रोटियां सेंकती दिख रही हैं. 


दरअसल, गुरुवार को केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश की फतेहपुर लोकसभा सीट से सांसद साध्वी निरंजन ज्योति हरमीपुर पहुंची. जहां उन्होंने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र के पीडितों के लिए बनाए जा रहे भोजन वाली जगह पहुंच गई. जहां उन्होंने भी रोटी सेंकने में अपना हाथ आजमा लिया. तभी इस घटना क्रम का वीडियो किसी ने बनाकर शेयर किया. जिसके बाद ये वीडियो वायरल हो गया. अब इस वायरल वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं.



UP Politics: पूर्व से पश्चिम तक यूपी को साधने के मिशन में जुटे BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, इन खास चुनौती का रख रहे ध्यान


सीएम योगी ने भी लिया था जायजा
इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी गाजीपुर और वाराणसी में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया था. तब उनके साथ प्रदेश सरकार में और बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे. इस दौरान सीएम योगी ने गाजीपुर में बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित बाढ़ राहत शिविर में प्रभावितों को राहत-सामग्री बांटी. इसके अलावा वाराणसी में बाढ़ग्रस्‍त क्षेत्रों का निरीक्षण किया. सीएम ने निरीक्षण के बाद अधिकारियों को प्रभावितों की हर संभव मदद हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने बाढ़ प्रभावितों की सुरक्षा और राहत कार्य हेतु सरकार के प्रयासों की प्रतिबद्धता भी दोहराई है. 


ये भी पढ़ें-


UP Politics: अखिलेश यादव ने शिक्षा व्यवस्था पर खड़े किए सवाल, अब केशव प्रसाद मौर्य ने यूं किया पलटवार