Azamgarh By-Election Result: उत्तर प्रदेश में रविवार को रामपुर और आजमगढ़ में उपचुनाव के नतीजे सामने आए. इस चुनाव में सामजवादी पार्टी को दोनों सीटों पर हार का सामना करना पड़ा है. इसी बीच सोशल मीडियो एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सपा उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव पुलिस से नाराज नजर आ रहे हैं और इंग्लिश में बीतचीत कर रहे हैं. 


वीडियो में देखा जा सकता है कि धर्मेंद्र यादव पुलिस से बहस कर रहे हैं और इंग्लिश में बोल रहे हैं,  'How Can You रोक? स्ट्रांग रूम कौन जाएगा?' इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडियो पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसपर जमकर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं. बता दें कि आजमगढ़ में काउंटिंग शुरू होने से पहले धर्मेंद्र यादव ने पुलिस पर बूथ के अंदर नहीं जाने देने का आरोप लगाया था. उन्होंने यह भी दावा किया था कि बूथ के अंदर ईवीएम से छेड़छेड़ किया जा रहा है.



Kanpur News: सपा विधायक इरफान सोलंकी के भाई पर दहेज और तीन तलाक का मामला दर्ज, पत्नी ने लगाया ये आरोप


चुनाव में हार के बाद धर्मेंद्र यादव ने कही ये बात


बता दें कि आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को 8,679 वोटों से हरा दिया. यह सीट सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के विधानसभा के लिए चुने जाने के बाद आजमगढ़ लोकसभा सीट से इस्तीफा दिए जाने की वजह से खाली हुई थी. धर्मेंद्र यादव ने उपचुनाव में अपनी हार के कारणों के बारे में पूछे जाने पर कहा, 'मैं अपनी हार के लिए बीजेपी-बसपा के गठबंधन को बधाई दूंगा, जो प्रत्यक्ष तौर पर राष्ट्रपति के चुनाव में भी सामने आ गया. आजमगढ़ के चुनाव में यह गठबंधन पहले से ही चल रहा था.' उन्होंने कहा कि अगर वे दोनों गठबंधन करके मुझे हराकर खुश हैं, तो वे अपनी खुशी का इजहार जरूर करें.'


Balrampur News: नेपाल से सामान खरीदने आईं दो किशोरियों के साथ गैंगरेप, चारों आरोपी अरेस्ट