UP News:  गोरखपुर (Gorakhpur) के जिला महिला अस्पताल (District Women Hospital) का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है जिसमें डिलीवरी के लिए ऑपरेशन से पहले महिला डॉक्टर तीमारदार से छह हजार रुपए घूस (Bribe) लेते हुए दिख रही है. वीडियो में तीमारदार से वह कह रही हैं कि रुपये कम हैं और ऑपरेशन नहीं करेगी, पूरे रुपए लेकर आएं. इसके बाद तीमारदार और रुपए लेकर आता है. पैसा मिलने पर डॉक्टर ऑपरेशन करने के लिए मान जाती है.


तीन दिन पहले ही अस्पताल में हुई थी नवजात की मौत


वीडियो में महिला डॉक्टर कहती है कि तुम्हें नहीं पता है कि सब लेते हैं. कुछ कम नहीं हो पाएगा. इसके बाद युवक अपने जीजा से दो हजार रुपए मांगकर ले जाता है. महिला डॉक्टर रुपए गिनते हुए दिखाई दे रही है. ये वीडियो चार से पांच दिन पहले का बताया जा रहा है. हैरत की बात ये है कि इस वीडियो की बात महिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. एनके श्रीवास्तव भी स्वीकार करते हैं. उन्होंने कहा कि मामले की रिपोर्ट तैयार करके कार्रवाई के लिए शासन को भेज दिया गया है. गोरखपुर जिला अस्पताल में लगातार मरीज की मौत और घूस मांगने को लेकर शिकायतें आती रही हैं. तीन दिन पहले ही डिलीवरी के समय नवजात की मौत के बाद देर रात विवाद हुआ था. उसी दौरान कई मरीजों ने डिलीवरी और ऑपरेशन के लिए डॉक्टरों और कर्मचारियों के द्वारा घूस मांगने का आरोप लगाया था. इसके बारे में डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि वह पहले ही शिकायत शासन को भेज चुके हैं.



Shrikant Tyagi के समर्थन में नोएडा में त्यागी समाज की महापंचायत आज, लोगों की जुटने लगी भीड़


अस्पताल प्रशासन ने दिलाया कार्रवाई का भरोसा

वहीं वीडियो के संबंध में डॉ. श्रीवास्तव ने स्पष्टीकरण भी मांगा है. वीडियो सहित ये सारा प्रकरण शासन को भेज दिया है. मामले में आवश्‍यक कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि पुराने मामले को भी शासन को भेजा जा चुका है. वह जबसे आए हैं, इसी काम में लगे हुए हैं. वह खुद राउंड लेते हैं. यह देखते हैं कि शासन के द्वारा मिलने वाली सुविधाएं निशुल्क मिलती रहें. जैसे ही ये मामला संज्ञान में आया उसे शासन को भेज दिया गया, जिससे आरोपी पर कार्रवाई हो. पहली नजर में वीडियो में पैसे लेते हुए आरोप सिद्ध हो रहे है. डॉ. श्रीवास्तव कहते हैं कि 24 घंटे नजर रखी जा रही है जैसे ही इस तरह की शिकायत मिलती है, उनकी शासन से शिकायत की जाती है.


ये भी पढ़ें -


Banda News: बांदा: पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली, लूट का सामान बरामद