Haridwar News: धर्म नगरी हरिद्वार से एक शर्मनाक मामला सामने आया है. जहां सहारनपुर से मंदिर में दर्शन करने पहुंचे एक परिवार का मंदिर के स्टाफ से कुछ विवाद हो गया. जिस पर मंदिर के स्टाफ ने श्रद्धालुओं की लाठी डंडों से पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पूरी 14 अप्रैल (रविवार) की बताई जा रही है. फिलहाल इस मामले में पुलिस का कहना है कि अभी कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है अगर शिकायत मिलती है निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी.


आपको बता दें कि हरिद्वार के दक्षिण काली मंदिर में पुजारियों और सहारनपुर से आए यात्री के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. दोनों तरफ से विवाद इतना बढ़ा कि नौबत मारपीट तक आ पहुंची. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें लाठी डंडों से लैस करीब आधा दर्जन मंदिर का स्टाफ कुछ युवकों और उसके परिजनों को दौड़ा-दौड़ा कर पीट रहे हैं.



सहारनपुर से दर्शन करने आया था परिवार
बताया जा रहा है कि सहारनपुर से एक परिवार मंदिर में दर्शन करने के लिए आया था. मंदिर में पर्ची काटने और गाड़ी खड़ी करने को लेकर यात्रियों के परिवार का झगड़ा हो गया. देखते ही देखे झगड़ा मारपीट में बदल गया जिसके बाद मंदिर के पुजारी और अन्य स्टाफ ने यात्री को लाठी डंडों से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.


श्यामपुर थाना इंचार्ज नितेश शर्मा ने बताया कि घटना रविवार दोपहर की है. अभी तक लिखित शिकायत नहीं मिली है. झगड़ा किस बात को लेकर हुआ इसकी जांच की जा रही है. मंदिर प्रबंधन का कहना है कि युवकों ने पहले झगड़ा और मारपीट शुरू की थी. मंदिर प्रबंधन की ओर से पुलिस से शिकायत करने की बात कही गई है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे मंदिर परिसर अखाड़ा बना हुआ है जिसमे कई लोग लाठी डंडों से इस परिवार को पीट रहे है.


ये भी पढ़ें: Ayodhya Ram Navami 2024: अयोध्या में राम नवमी की तैयारियां जारी, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, विशेष वस्त्र पहनेंगे रामलला