UP News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर (Fatehpur) में रामलीला (Ramleela ) में हनुमान (Hanuman) की भूमिका निभा रहे एक व्यक्ति अभिनय के दौरान की मौत हो गई. जब वह रामलीला में हनुमान की भूमिका निभा रहे थे तभी अचानक वह मंच से गिर गए और उनकी मौत हो गई. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. 


मंच पर अचानक बिगड़ गई तबीयत


यह घटना फतेहपुर जिले के धाता थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव की है. फतेहपुर की रामलीला की इस हृदय विदारक घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें बैकग्राउंड में हनुमान जी लीला से संबंधित गाना चल रहा है और अभिनय कर रहे अभिनेता मंच पर गदा लेकर कूद रहे हैं. इस व्यक्ति की उम्र 55 वर्ष बताई जा रही है. अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ती है और वह मंच से गिर जाते हैं. उनके गिरते ही वहां चीख-पुकार मच जाती है क्योंकि मंच से गिरने के बाद उनकी मौत हो जाती है.



Bijnor News: बिजनौर का 'आदर्श गांव' जहां ग्रामीणों ने खुद के पैसे से खरीदे एम्बुलेंस, राहगीरों के लिए बनवाया शौचालय


पहले भी हुई हैं ऐसी घटनाएं


अभी उनकी मौत की वजह का पता नहीं चल पाया है. हालांकि वीडियो देखकर आशंका जताई जा रही है कि उन्हें हार्ट अटैक आया था. हंसी-खुशी घर से हनुमान की भूमिका निभाने निकले शख्स की जब मौत की खबर मिली तो परिजनों के बीच कोहराम मच गया है. उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें कि पिछले दिनों ऐसी कई घटनाएं सामने आई है जब स्टेज पर नृत्य कर रहे शख्स की हार्ट अटैक से अचानक मौत हो गई है. ऐसा ही जम्मू का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें जागरण में पार्वती की भूमिका निभा रहे एक युवा कलाकार ने स्टेज पर दम तोड़ दिया था. 


ये भी पढ़ें -


Agra News: ताजमहल के पास व्यावसायिक गतिविधियों पर रोक, परेशान व्यापारियों ने की केंद्रीय मंत्री से मुलाकात