Uttarakhand Latest News: उत्तरांखड के चमोली जनपद से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स अपने कंधों पर राशन लादकर लेकर जा रहा है. शख्स को राशन ले जाने के लिए एक खतरनाक नदी को पार करना पड़ रहा है, जिसमें उसकी जान भी जा सकती है. ये मामला चमोली जनपद के उन गांवों का है, जो मिमराणी, सकनड और एगड़ी गांव दशोली और नंदानगर घाट विकासखंड को जोड़ते हैं, जहां पर पुल न होने की वजह से लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
देखिये ये हैरान करने वाला वीडियो
गांव के लोग कई सालों से एक पुल की मांग कर रहे हैं लेकिन आज तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है. आज भी गांव वालों को राशन लाने के लिए उफनती नदी को पार करना पड़ रहा है, वो भी बस अपने परिवार वालों का पेट पालने के लिए लोग अपनी जान जोखिम में डालते हैं. देखें इस वीडियो में कैसे ये शख्स अपनी जान पर खेलकर राशन लेकर आ रहा है.
कई गांवों में आज भी है पुल की समस्या
देश में कई राज्यों के गांव ऐसे भी है, जहां पर लोगों को पुल की सुविधा आज-तक नहीं मिली है. लोगों का जान जोखिम में डालकर नदी पार करनी पड़ती है. लोगों का कहना है कि उन्होनें कई बार पुल की मांग की है, लेकिन हर बार उनकी मांग पूरी नहीं होती है. जिसके चलते लोग बहुत परेशान है. वीडियो में देखा गया है कि कैसे वो शख्स कितनी खतरनाक नदी को पार कर रहा है. लोगों का कहना यही है कि जल्द से जल्द उन्हें पुल की सुविधा दी जाए.
यह भी पढ़ें-
कांवड़ यात्रा से पहले अखिलेश यादव के करीबी ने सीएम योगी से कर दी बड़ी मांग, क्या मानेगी सरकार?