UP News: कांवड़ यात्रा से पहले अभी होटलों में चेकिंग का मामला शांत भी नहं हुआ था कि मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद डॉ एसटी हसन ने डीजे बजाने को लेकर बयान दे दिया है. उन्होंने इसे लोगों की सेहत के लिए खतरा बताया, उन्होंने सरकार से कांवड़ के लिए अलग सड़क बनाने की मांग की है.

पूर्व सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने कांवड़ यात्रा में में डीजे की तेज़ आवाज़ के सवाल पर कहा कि कांवड़ यात्रा एक धार्मिक यात्रा है. यह एक हकीकत है, जब यह डीजे बजते हुए जाते हैं लोगों के मकानों की खिड़कियों में झनझनाहट होती है वो जो दिल के मरीज होते हैं, वो कान बंद कर लेते हैं. गाड़ी अगर बराबर में गुजरती है तो गाड़ी में वाइब्रेशन आती है, लेकिन हमारी सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार ने यह आदेश दिया है. जो सुप्रीम कोर्ट से गाइड लाइन आई है, जितना इजाजत है उतनी आवाज होनी चाहिए, यानी 60 डेसिमल. अगर ऐसा है तो ठीक है. बाकी मेरा यह मानना है कांवड़ के लिए जो इतनी समस्याएं हो रही हैं और इतना ज्यादा उजागर किया जा रहा है सरकार को चाहिए कि एक अलग सड़क बनाए जिस पर सिर्फ कांवड़िए चले वहां पर आम लोग नहीं चले और उस रोड का नाम ही कावड़ पथ होना चाहिए वो हरिद्वार से लेकर मुरादाबाद से लेकर बरेली ओर गढ़ तक जाए तो लोगों को भी कोई समस्या नहीं होगी और कांवड़िए भी परेशान नहीं होंगे.

डाक कांवड़ नहीं जानते एसटी हसन

पूर्व सपा सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने कहा मुझे डाक कांवड़ के बारे में ज्यादा मालूम नहीं है. डाक कांवड़ होता क्या है. पूर्व सपा सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने कहा की डीजे की ऊंचाई 12 फीट इजाजत है, इससे ऊपर नहीं होनी चाहिए. 

कांवड़ यात्रा में हल्की आवाज में गाने बजा लिए जाए जितनी इजाज़त है 60 डेसिमल पर बजा लें, जो भी बजाना हो लोग परेशान भी ना हो और ध्वनि प्रदूषण भी न हो. अनलिमिटेड आवाज के साथ चलते हो तो बहुत से मरीज जो सड़क किनारे खड़े  होते है वो दूर भाग जाते हैं. क्योंकि उनकी तबीयत बिगड़ने लगती है. उनका ख्याल रखना चाहिए.

नरेश टिकैत का समर्थन नहीं 

नरेश टिकैत के सवाल पर कहा कि मैं नरेश टिकैत की प्रतिबंध वाली बात का समर्थन नही करता हूं क्योंकि यह धार्मिक मामला है. हां जो सुप्रीम कोर्ट ने मानक तय किया है अगर कोई उससे ज्यादा तेज आवाज पर बजाता पाया जाए, उसके कांवड़ को रोककर जब्त कर लेना चाहिए.

यूपी में एक और लिंक एक्प्रेसवे को मंजूरी, लखनऊ, आगरा, कानपुर, प्रयागराज का सफर होगा आसान

आज़म खान से कोई विवाद नहीं 

वहीं आज़म खान और सपा के सवाल पर बोले की हर मुसलमान का ईमान है. अल्लाह की मर्जी के बगैर कोई पत्ता नहीं हिलता है. हम सबका यही ईमान है. हम सब हर मुश्किल में अल्लाह को याद करते ओर अल्लाह पाक हमारी मदद करते हैं. आजम खां भी अल्लाह से मदद मांगते हैं दुआ भी मांगते है. वो सिर्फ अखिलेश यादव से ही थोड़ी कुछ मांगते हैं. हर मुश्किल में हर जगह हम सब मुसलमानों की जुबान पर अल्लाह का नाम आता है. समाजवादी पार्टी आजम खां की हर लड़ाई लड़ रही है और उनके साथ खड़ी है.

रामपुर और सैफई परिवार में सब कुछ ठीक है डॉ तजीन फातिमा हमारी बुजुर्ग हैं, हो सकता वो किसी बात से नाराज हो और उन्होंने ऐसा कह दिया मैं कह देना चाहता हूं सब कुछ ठीक है.