Waqf Amendment Bill News: लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल को लेकर चर्चाओं के बीच अंजुमन इंतजामिया मसाजिद के जॉइंट सेक्रेटरी मोहम्मद यासीन ने एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि यह बेहद गंभीर विषय है और हमारे लिए जीवन मरण का सवाल है. निश्चित ही इससे प्लेस ऑफ वर्शिप एक्ट कमजोर होगा जिसके आधार पर ही अलग-अलग धार्मिक स्थलों को लेकर हम कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं.

मोहम्मद यासीन ने कहा वक्फ संशोधन बिल बेहद गंभीर विषय है और निश्चित ही यह हमारे लिए जीवन मरण का सवाल है. इस कानून के माध्यम सेप्लेस ऑफ वर्शिप एक्ट कमजोर हो जाएगा और इसी प्लेस ऑफ वर्शिप एक्ट के आधार पर अलग-अलग धार्मिक स्थलों पर हम कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं. हम पूरी तरह से संवैधानिक आधार पर ही अपना विरोध दर्ज कराएंगे.

उन्होंने कहा कि हम किसी भी कानून के उल्लंघन के पक्ष में नहीं है और हम अपने लोगों से भी यही अपील करेंगे कि किसी भी तरह से अमन शांति हमें भंग नहीं करना है. वर्तमान समय में सेंट्रल लीडरशिप की तरफ हमारी निगाहें हैं. हकीकत यह है कि मौजूदा हुकूमत कोई ना कोई मसला छेड़ देता है जिससे मुसलमानों को तकलीफ हो और राज्य सरकार तो उससे भी ज्यादा आगे बढ़ जाती है. हम कोर्ट जाएंगे और संवैधानिक तरीके से अपनी बात रखेंगे.

जो हमारे साथ नहीं हम उसके साथ नहीं- मोहम्मद यासीन 

मोहम्मद यासीन ने आगामी चुनाव की ओर इशारा करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन ने ऐलान कर दिया है कि इस बिल का वह विरोध करेंगे और हम भी एक नारा दे रहे हैं कि जो हमारे साथ नहीं हम उसके साथ नहीं. आने वाले लोकतांत्रिक चुनाव में इसी आधार पर चुनाव होगा. हमारी शिकायत सरकार से है. यह बिल आम हिंदुओं से कोई तात्पर्य नहीं रखता, सीधे-सीधे गवर्नमेंट से मतलब है. हम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हैं.

'यूपी में रिपीट होंगे योगी आदित्यनाथ', संसद में अखिलेश यादव के तंज पर अमित शाह का बड़ा इशारा