UP News: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में रहने वाले मनोज ने एसपी कार्यालय पहुंचकर कप्तान से गुहार लगाई है कि साहब मुझे मेरी पत्नी से बचाओ. मनोज ने कहा कि मेरी पत्नी के अवैध संबंध हैं और वह भी मुझे मेरठ के मुस्कान की तरह मार सकती है. अपने तीन बच्चों को लेकर कप्तान से मिलने पहुंचे मनोज ने जब यह गुहार लगाई तो पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए मनोज को आश्वासन दिया कि जल्द ही उसकी पत्नी को बुलाकर यहां काउंसलिंग कराई जाएगी. 

मिली जानकारी के अनुसार हापुड़ में गांधी विहार स्थित प्यारेलाल कोठी में रहने वाले मनोज ने बताया कि उसकी शादी 12 वर्ष पहले अंजू से हुई थी. जिसके बाद उसके तीन बच्चे हुए. मनोज का आरोप है कि उसकी पत्नी अंजू के अवैध संबंध उसके जीजा के भतीजे सोनू से है. जब इसकी जानकारी उसे हुई तो उसने इसका विरोध किया. विरोध के बाद उसे धमकी मिली है कि मेरठ की मुस्कान की तरह उसकी भी हत्या कर दी जाएगी. जिसके बाद से वह काफी डरा-सहमा हुआ है. मनोज ने बताया कि एसपी ज्ञानंजय सिंह ने उसे आश्वासन दिया है कि उसकी पत्नी को बुलाकर काउंसलिंग कराई जाएगी. 

 प्रार्थना पत्र की जांच को थाना देहात में भेजा गया

वहीं हापुड़ सीओ सिटी जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि एक प्रार्थना पत्र कल मनोज पुत्र पदम सिंह जो हापुड़ थाना देहात क्षेत्र के रहने वाले है उनकी तरफ से दिया गया है. सीओ सीटी ने कह कि उनका उनकी पत्नी अंजू से कुछ पारिवारिक विवाद है. इनके प्रार्थना पत्र की जांच को थाना देहात में भेजा गया है और प्रकाश में आया है कि इनकी शादी 2013 में हुई थी. इन्होंने आरोप लगाए हैं कि इनकी पत्नी का उनके जीजा और भतीजे से कुछ अवैध संबंध है. इन दोनों को बुलाकर हम मीडिएशन और काउंसलिंग करा रहे हैं जिससे कोई समस्या न हो और इनका पारिवारिक जीवन में कोई समस्या न हो सके.

(हापुड़ से विपिन शर्मा की रिपोर्ट)

यूपी के इस मौलाना ने वक्फ बिल का किया समर्थन, कहा- 'माफिया गिरी का होगा अंत'