उत्तर प्रदेश स्थित घोसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद और समाजवादी पार्टी के नेता राजीव राय ने दावा किया है कि वक्फ संशोधन कानून को सुप्रीम कोर्ट खारिज कर देगा. राजीव राय ने कहा कि समाजवादी पार्टी को जब लगता है कि संविधान के ख़िलाफ़, क़ानून के खिलाफ़ सरकार की तरफ़ से ग़लत क़दम उठाया जाता है तो हम उसका विरोध करते है. सुप्रीम कोर्ट ने उन बातों को रोका है जिन पर सबसे बड़ी आपत्ति थी. उम्मीद है जब अंतिम फ़ैसला आएगा तो सबके हित में आएगा. 

Continues below advertisement

उन्होंने कहा कि सरकार एक्सपोज हो गई है. जो सबसे ख़तरनाक बातें इस क़ानून में थी उस पर कोर्ट ने रोक लगा दी है. ये अंतरिम फ़ैसला है. फ़ाइनल फ़ैसला आना बाक़ी है. तब तक किसी निष्कर्ष पर नहीं जाना चाहिए . इस कानून से सरकार की नीयत साफ़ झलकती थी. सरकार को संविधान ने जो अधिकार दिया है उसका उल्लंघन हो रहा था. जब फ़ाइनल फ़ैसला आएगा यह बिल भी खारिज हो जाएगा. 

इसके अलावा राजीव राय ने भारत-पाक मैच पर भी बात की. उन्होनंने कहा कि खिलाड़ियों को राजनीति में नही लाना चाहिये. फ़ैसला सरकार लेती है, सरकार के अधीन BCCI लेता है. इन दोनों को देश से माफ़ी मांगनी चाहिए.

Continues below advertisement

रामभद्राचार्य से एक कदम आगे निकले बीजेपी नेता संगीत सोम, कहा- वेस्ट यूपी 'मिनी' नहीं, पूरा पाकिस्तान बनता जा रहा