उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में शिकोहाबाद कोतवाली पुलिस ने एक बड़े एक्शन में पंजाब से बिहार ले जाए जा रही अवैध शराब की खेप को पकड़ लिया. संत जानू बाबा चौकी पर चेकिंग के दौरान शिकोहाबाद से मैनपुरी की ओर जा रहे एक कंटेनर को रोका गया. कंटेनर की तलाशी में 600 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत 72 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने कंटेनर के चालक और क्लीनर सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया.

पकड़े गए आरोपियों की पहचान मल्लाराम और दीन दयाल के रूप में हुई है, जो राजस्थान के बाड़मेर जिले के रानी गांव कल्ला, थाना बाड़मेर सदर के निवासी हैं. पुलिस ने बताया कि बिहार तक शराब पहुंचाने के लिए एक ब्रिजा कार आगे चलकर रेकी कर रही थी, जो लगातार कंटेनर को सूचना दे रही थी. पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि शराब पंजाब से बिहार ले जाए जा रही थी. पुलिस ने कंटेनर, ब्रिजा कार, 600 पेटी शराब और 5 मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं.

सूचना के बाद पुलिस ने बिछाया था जाल

ASP त्रिगुण बेसिन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कंटेनर के जरिए अवैध शराब का जखीरा बिहार भेजा जा रहा है. सूचना के आधार पर शिकोहाबाद कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न मार्गों पर चेकिंग शुरू की गई. चेकिंग के दौरान कंटेनर को रोका गया, जिसमें 144 पेटी फुल बोतल, 100 पेटी हाफ, 341 पेटी क्वार्टर, 15 पेटी व्हाइट मार्का शराब बरामद हुई. आरोपियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया.

बिहार में शराबबंदी का फायदा उठाने की साजिश

यह घटना बिहार में शराबबंदी के कारण बढ़ती अंतरराज्यीय तस्करी को उजागर करती है. पंजाब से बिहार की ओर जाने वाली यह खेप यूपी पुलिस की सतर्कता से पकड़ी गई. फिरोजाबाद पुलिस ने साफ किया कि तस्करों का नेटवर्क पंजाब, राजस्थान और बिहार तक फैला हुआ था. इस कार्रवाई से शराब तस्करी पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी.