Premanand Maharaj: उत्तर प्रदेश के मथुरा स्थित वृंदावन में रहने वाले संत प्रेमानंद महाराज के देश और दुनियां में तमाम भक्त हैं. शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति हो जो प्रेमानंद महाराज को ना जानता हो. प्रेमानंद महाराज के चाहने वालों का हर दिन आश्रम श्री हित राधा केलि कुंज में तांता लगा रहता है. प्रेमानंद महाराज हर रोज रात के दो बजे पदयात्रा पर निकलते हैं, जिनकी एक झलक पाने के लिए भक्तों भीड़ लग जाती है. होली के पहले श्री हित केलि कुंज की तरफ से ऐसा ऐलान किया गया है जिसे सुनकर उनके भक्तों में मायूसी छा गई है. श्री हित केलि कुंज संस्था की तरफ से चार दिनों तक पदयात्रा नहीं निकाले जाने के ऐलान किया गया है.
श्री हित केलि कुंज संस्था की तरफ से किए गए ऐलान के बाद प्रेमानंद महाराज के भक्त अब होली तक उनके दर्शन नहीं कर पाएंगे. उन्होंने अपनी पदयात्रा पर अगले कुछ दिनों के लिए रोक लगा दी है. प्रेमानंद महाराज ने होली के पावन पर्व और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ये निर्णय लिया है. इस फैसले से भक्त अब होली तक प्रेमानंद महाराज के दर्शन नहीं कर पाएंगे. प्रेमानंद महाराज 10 मार्च से 14 मार्च तक पदयात्रा नहीं निकालेंगे. जिससे उनके भक्तों में मायूसी छा गई है.
श्रद्धालुओं से की गई ये खास अपीलश्री हित राधा केलि कुंज परिकर श्रीधाम वृंदावन की ओर से सूचना में कहा गया है कि, "आप सभी प्रियजनों को सूचित किया जाता है कि होली के पावन पर्व के चलते व पूज्य महाराज जी के स्वास्थ्य की अनुकूलता को ध्यान में रखते हुए दिनांक 10 मार्च से 14 मार्च 2025, रात्रि 02:00 बजे से पूज्य महाराज जी की पदयात्रा नहीं निकलेगी, आप सभी प्रियजनों से प्रार्थना है कि अगर आप दर्शन के लिए आ रहे हैं तो उपरोक्त दिनों में दर्शन के लिए ना आयें."
मथुरा स्थित वृंदावन में का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया जाता है. होली पर्व के मौके पर देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु होली मनाने के लिए वृंदावन पहुंचते हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए श्री राधा केलि कुंज की तरफ से आगामी चार दिनों तक पदयात्रा नहीं निकालने का निर्णय लिया गया है. इस फैसले से प्रेमानंद महाराज के भक्तों में मायूसी छा गई है.
ये भी पढे़ें: बच्चों के पास मिला रंग या गुलाल तो एग्जाम होगा कैंसिल, होली से पहले स्कूल ने जारी किया फरमान