Firozabad News: फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में मैनपुरी रोड स्थित जेएस यूनिवर्सिटी में राजस्थान पुलिस की एसओजी टीम ने शुक्रवार की रात यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार नंदलाल मिश्रा को गिरफ्तार किया था और इसके बाद शनिवार शाम होते-होते जे एस यूनिवर्सिटी के कुलपति और मालिक सुकेश यादव को राजस्थान पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है.
जिस्ट्रार कुलपति के साथ-साथ एक दलाल भी राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जेएस यूनिवर्सिटी के कुलपति और मालिक सुकेश यादव रजिस्ट्रार की गिरफ्तारी के बाद विदेश भागने की फिराक में थे लेकिन राजस्थान पुलिस की एसओजी टीम ने उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 16 जून 2022 को पीटीआई थर्ड ग्रेड की भर्ती निकाली थी. इसकी परीक्षा 25 सितंबर 2022 को हुई. इसका अक्टूबर माह में वर्ष 2022 में परिणाम घोषित हुआ था. इसमें ऑनलाइन फॉर्म के वेरिफिकेशन में विसंगतियां मिली थीं.
108 अभ्यर्थियों के दस्तावेज पाए गए थे फर्जीदरअसल 2022 में हुई शारीरिक शिक्षक परीक्षा में 5390 अभ्यर्थियों द्वारा अपने शैक्षिक प्रमाण पत्र और दस्तावेज जमा किए गए थे. इनमें 254 अभ्यर्थियों ने शिकोहाबाद की जे एस यूनिवर्सिटी जमा किए थे जिनमें से सत्यापन के दौरान 108 अभ्यर्थियों के दस्तावेज फर्जी पाए गए थे. इसके बाद डीईओ आरडी बंसल ने इस मामले में फर्जी डिग्री लगाकर नौकरी प्राप्त करने वाले चार अभ्यर्थियों को नोटिस देकर उनकी सेवाएं समाप्त की थीं. इस मामले में राजस्थान पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक एटीएस एवं एस ओ जी विजय कुमार की देखरेख में जांच चल रही है गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है.
गोरखपुर का व्यक्ति भी हुआ था फर्जी डिग्री के नाम पर ठगी का शिकारएक माह पूर्व गोरखपुर जनपद से पुलिस ने गोरखपुर की बेलवार पीएचसी में तैनात आयुष डॉक्टर राजेश कुमार एवं संत कबीरनगर कोतवाली क्षेत्र के डॉक्टर के सहयोगी सुशील कुमार चौधरी को जेल भेज चुकी है. आरोपी डॉक्टर फर्जी डिग्रियां बनवाने के गैंग का को-ऑपरेटर था, जोकि लोगों को लालच देकर फर्जी डिग्रियां बनवाता था.
डॉक्टर ने ही उरुवा के सूर्यप्रताप सिंह को शिकोहाबाद में उसके परिचित का एक कॉलेज होने की जानकारी देकर 80 हजार रुपयों में डी-फार्मा की फर्जी डिग्री बनवाई थी. बिना परीक्षा दिए डिग्री मिलने पर पीड़ित ने शिकोहाबाद आकर पड़ताल की, तो डिग्री को फर्जी बताया गया. जिसके बाद पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराया था.
जेएस यूनिवर्सिटी के कुलपति और रजिस्ट्रार की राजस्थान के जयपुर की एसओजी टीम ने गिरफ्तारी की. इसके बाद शिक्षा जगत के गलियारों में खलबली मच गई है. राजस्थान में पकड़ी गईं फर्जी डिग्रियों की जांच में एसओजी जयपुर बड़े गैंग का खुलासा करने में जुट गई है. पुलिस सूत्रों के अनुसार इस पूरे प्रकरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत कई अन्य इलाकों में फर्जीवाड़ा करने वालों के तार जुड़े हुए हैं. इनकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है.
(फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी और सीएम योगी के बीच आज होगी मुलाकात, इन 3 मुद्दों पर हो सकती है चर्चा