✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

प्रेमानंद महाराज के नाम पर स्कैम! आश्रम ने 7 प्वाइंट्स में जारी की ये एडवाइजरी

एबीपी यूपी डेस्क   |  14 Feb 2025 02:08 PM (IST)

UP News: वृंदावन में प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा को लेकर विवाद के बाद अब आश्रम की तरफ से एक और एडवाइजरी जारी की गई है. सूचना में बताया गया कि आश्रम के नाम पर धन उगाही करने वाले लोगों से सावधान रहें.

प्रेमानंद जी महाराज

Premanand Ji Maharaj: वृंदावन के बहुचर्चित आचार्य प्रेमानंद महाराज अपने ज्ञान से लोगों का मार्गदर्शन करते हैं. अभी कुछ दिनों पहले वृंदावन में महाराज जी की रात्रि पदयात्रा को लेकर विरोध किया गया. अब महाराज जी के आश्रम की ओर से एक एडवाइजरी जारी की गई है. जिसमें उन्होंने आश्रम के नाम पर पैसों की उगाही करने वाले ठगों से दूर रहने को कहा है.

श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम की तरफ से एक एडवाइजरी जारी करते हुए बताया गया कि, श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम वृंदावन की अन्य किसी भी जगहों पर कोई शाखा नहीं है. आश्रम के द्वारा किसी भी प्रकार का भूमि, फ्लैट, प्लोट एवं भवन निर्माण आदि की खरीद फरोख्त का कार्य नहीं किया जाता है. आश्रम के नाम पर किसी भी प्रकार का होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा, यात्री विश्राम स्थल या विद्यालय नहीं है. आश्रम की कोई गौशाला भी नहीं है. ऐसे में इनके नाम पर पैसे मांगने वाले लोगों से सावधान रहें.

आश्रम किसी तरह का विज्ञापन नहीं किया जाताइसके साथ ही आश्रम की ओर से जारी एडवाइजरी में बताया गया कि, आश्रम की कोई गौशाला नहीं है. आश्रम की किसी भी प्रकार की कंठी माला, पूजा श्रृंगार सामग्री की दुकान भी नहीं है. इसके साथ ही आश्रम की ओर से किसी भी तरह का विज्ञापन नहीं किया जाता है. आश्रम परिसर में एकान्तिक वार्तालाप, सत्संग, कीर्तन एवं पाठ में शामिल होने के लिए किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं है. इसके लिए एक दिन पहले आश्रम आकर नाम लिखवाना होता है.

श्री हित राधा केलि कुंज ने लोगों को सतर्क करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति आश्रम का नाम जोड़कर किसी भी विषय में अगर भ्रमित करता है तो ऐसे व्यक्तियों से सावधान व सतर्क रहें एवं उनके झांसे में न आयें. सही जानकारी के लिए श्री राधा हित केलि कुंज आश्रम के सेवा भवन या पूछताछ केंद्र से प्राप्त करें.

विराट कोहली भी प्रेमानंद महाराज के भक्तों में शामिलवृंदावन के प्रेमानंद महाराज के भक्तों की सूची में बड़े सितारें भी शामिल है. कुछ दिनों पहले भारतीय क्रिकेटर खिलाड़ी विराट कोहली ने भी परिवार से महाराज से मुलाकात की थी. अपने दिव्य ज्ञान से प्रेमानंद महाराज लोगों को सही राह दिखाते हैं. उनके प्रवचन की वीडियो पर सोशल मीडिया पर करोड़ों में व्यूज आते हैं.

यह भी पढ़ें- महाकुंभ पर विवादित बयान देकर फंसे सपा सांसद अफजाल अंसारी, मुकदमा दर्ज

Published at: 14 Feb 2025 02:08 PM (IST)
Tags: vrindavan UP News Premanand Ji Maharaj
  • हिंदी न्यूज़
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • प्रेमानंद महाराज के नाम पर स्कैम! आश्रम ने 7 प्वाइंट्स में जारी की ये एडवाइजरी
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2026.ABP Network Private Limited. All rights reserved.