UP Budget Session 2025: उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बजट सत्र का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. यूपी विधानसभा सचिवालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस बार यूपी की बजट सत्र 11 दिन तक चलेगा, जिसमें राज्यपाल के अभिभाषण के साथ, बजट पेश किया जाएगा और उस पर चर्चा कराने के बाद मंजूरी ली जाएगी. इनमें से एक सप्ताह बजट पर चर्चा होगी और बाकी दिन अन्य विधायी कार्य निपटाए जाएंगे. 

यूपी विधानसभा सचिवालय ने गुरुवार को यूपी बजट सत्र का तय कार्यक्रम जारी कर दिया है. इसके तहत 17 फरवरी को सर्वदलीय बैठक और कार्य मंत्रणा समिति की बैठक बुलाई जाएगी. कार्यक्रम के तहत पहले दिन 18 फरवरी को विधानसभा व विधान परिषद में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का अभिभाषण होगा. जिसके बाद 19 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी. जिसके बाद अगले दिन 20 फरवरी को दोपहर 12 बजे वित्तमंत्री सुरेश खन्ना बजट 2025-26 पेश करेंगे. 

11 दिन चलेगा यूपी विधानसभा का बजट सत्रबजट पेश होने के बाद 21 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर पेश धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी. 22 को शनिवार और 23 फरवरी को रविवार होने की वजह सदन नहीं चलेगा. इसके बाद 24 फरवरी और 25 फरवरी को बजट पर चर्चा होगी. 26 फरवरी को शिवरात्रि होने की वजह से अवकाश रहेगा और 27 व 28 फरवरी दो दिन बजट पर चर्चा होगी. 

इस बार यूपी विधानसभा का बजट सत्र काफी हंगामेदार रहने के आसार है. समाजवादी पार्टी ने जहां महाकुंभ भगदड़ और मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर सत्ता पक्ष को घेरने की पूरी तैयारी की है तो वहीं दूसरी तरफ सत्ता पक्ष ने भी जवाब देने की अभी से तैयारी कर ली है. सपा महाकुंभ भगदड़ में मारे गए लोगों के सही आंकड़ों को लेकर योगी सरकार से जवाब मांग सकती है इसके साथ ही चुनाव में गड़बड़ी के मुद्दे पर भी सरकार को घेरने की तैयारी है तो वहीं सत्ता पक्ष महाकुंभ में आए करोड़ो श्रद्धालुओं और उपचुनाव में मिली जीत से उत्साहित दिख रही है.  

सीनियर सिटिजन्स के लिए योगी सरकार का बड़ा फैसला, लाखों लोगों को होगा फायदा