UP Politics: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दीं हैं. इसी बीच वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश साहनी ने अपना बेबाक बयान दिया है. उन्होंने बयान देते हुए कहा कि 'वह यूपी में सियासी पार्टियों का खेल बिगड़ने के लिए आए हैं.'


मुकेश साहनी का बेबाक बयान


उनका कहना है कि 'उन सियासी पार्टियों का खेल बिगाडूंगा जिन्होंने निषादों का वोट तो लिया लेकिन उनके साथ न्याय नहीं किया. यहां की पार्टियां निषादों को अपनी जागीर समझती हैं. निषाद वोटर जिन पार्टियों से हटेंगे उनका खेल बिगड़ना तय है. मुकेश साहनी ने निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद पर भी तीखा हमला किया.


संजय निषाद पर साधा निशाना


मुकेश साहनी ने कहा संजय निषाद पार्टी नहीं बल्कि दुकान चला रहे हैं. कभी अपने बेटे के टिकट के लिए सौदेबाजी करते हैं तो कभी खुद को एमएलसी बनवाने के लिए वह निषाद समाज को बेचने का काम कर रहे हैं. निषाद समाज अब उनके बहकावे में नहीं आएगा. जो लोग निषाद पार्टी से जुड़े थे वहीं सब लोग अब वीआईपी पार्टी से जुड़ रहे हैं.' उनका कहना है कि निषाद समाज अब जागरुक हो रहा है.


निषाद समाज के लिए आरक्षण की मांग


मुकेश साहनी ने जौनपुर में निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हुए हमलों पर सफाई देते हुए कहा 'निषाद समाज के सभी लोग हमारे भाई हैं, तो हम उनसे झगड़ा क्यों करेंगे.' उनके मुताबिक निषाद समाज अपने लिए अलग आरक्षण चाहता है और यह आरक्षण केंद्र सरकार ही दे सकती है. उनका कहना है कि बिना आरक्षण की घोषणा के हम किसी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे.


वीआईपी पार्टी फिलहाल यूपी की 160 सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ने की तैयारी में है. ओमप्रकाश राजभर द्वारा भागीदारी मोर्चे में शामिल होने का ऑफर दिए जाने पर उन्होंने कहा इस बारे में अभी फैसला नहीं हुआ है उचित समय आने पर विचार किया जाएगा.


इसे भी पढ़ेंः
Lakhimpur Case: क्राइम ब्रांच ने सुमित जायसवाल को गिरफ्तार किया, वीडियो हुआ था वायरल


Kushinagar International Airport: कुशीनगर के रूप में देश को मिलेगा 29वां इंटरनेशनल एयरपोर्ट, पीएम मोदी करेंगे उद्धाटन