Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें बीजेपी के एमएलसी ऋषिपाल सिंह के बेटे चौधरी तपेश ट्रैफिक पुलिसकर्मी से भिड़ गए. यह घटना 11 अगस्त की है, जब तपेश की कार सड़क पर खड़ी होकर जाम का कारण बनी और ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उन्हें गाड़ी हटाने के लिए कहा. जिसके बाद मामला झगड़े में बदल गया. इस झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है और लोगों ने कई सवाल भी खड़े किए है.
कार सड़क पर खड़ी होकर जाम का कारण बनी
बता दें कि जब ट्रैफिस पुलिस ने उन्हें गाड़ी हटाने को कहा तो इसके बाद दोनों के बीच तीखी नोकझोंक होने लगी, जिसमें तपेश ने पुलिसकर्मी को चल हट भाग यहां से कहकर धमकाया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं बटोर रहा है. चौधरी तपेश, जो अलीगढ़ से बीजेपी MLC ऋषिपाल सिंह के बेटे हैं. वो अपनी कार पर सवार थे और उनके साथ गाड़ी में एक गनर भी मौजूद था, जो तपेश की सुरक्षा में तैनात था.
तपेश की कार सड़क पर खड़ी होकर जाम का कारण बन रही थी. ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उन्हें कार हटाने को कहा, ताकि जाम खुल सके. इसके बाद दोनों के बीच वाद-विवाद छिड़ गया.
आप सरकार की शाक्ति का दुरुपयोग कर रहे हैं-पुलिस
वीडियो में साफ सुनाई देता है कि तपेश पुलिसकर्मी को डांट रहा है और उसे अपना रास्ता बनाने के लिए कह रहा है. पुलिसकर्मी ने तपेश को समझाने की कोशिश की और कहा कि वह जाम का कारण बन रहा है, लेकिन तपेश ने उसकी बात नहीं मानी. इसके बाद पुलिसकर्मी ने तपेश को उसकी गलती का एहसास कराया और कहा कि आप सरकार की शाक्ति का दुरुपयोग कर रहे हैं.
मैं आपसे ज्यादा पढ़ा-लिखा हूं और सही तरीके से बात करना जानता हूं. इस बीच सड़क पर भारी मात्रा में जाम लग गया था और ये नोकझोंक 3-4 मिनट तक चलती रही.