UP Politics: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने सीबीआई (CBI) और ईडी (ED) के एक्शन पर प्रतिक्रिया दी है. जब इस मुद्दे पर सपा नेता से सवाल किया गया तो वे भड़क गए. उन्होंने कहा कि मुझे तो बीजेपी (BJP) का कोई नेता ईमानदार लगता नहीं है. उन्होंने आगामी चुनावों को लेकर भी बीजेपी को चेतावनी दी है.


बीजेपी पर निशाना साधते हुए शिवपाल यादव ने कहा, "विपक्ष के लोग ही हमको दिखाई दे रहे हैं. विपक्ष के लोग ही सब घोटालेबाज और बेइमान सब हो रहे हैं. लेकिन बीजेपी का देखा ही होगा कि कितना भष्ट्राचार है, मुझे तो बीजेपी का कोई नेता ईमानदार लगता नहीं है. निकाय और कॉपरेटिव के भी चुनाव होने हैं, इसमें हमने चुनाव की पूरी तैयारी की है. बीजेपी को चुनाव के वक्त जवाब मिल जाएगा."



Lok Sabha Elections: बीजेपी के खिलाफ यूपी में नया गठबंधन! ये दो बड़े दल होंगे एक साथ


अखिलेश यादव का जवाब
जबकि इस मुद्दे पर जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने कहा था, "बीजेपी ‘राजनीतिक छापों’ के लिए जांच एजेंसियों के इस्तेमाल में कांग्रेस की राह पर चल रही है और उसका हश्र भी कांग्रेस जैसा ही होगा. वह सीबीआई द्वारा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी से पूछताछ और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को समन भेजे जाने के संबंध में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे. सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग जैसी जांच एजेंसियां भाजपा सरकार के इशारे पर काम कर रही हैं."


सपा प्रमुख ने कहा, "सत्ता में रहते हुए कांग्रेस ने भी देश के तमाम राजनीतिक नेताओं पर छापेमारी के लिए ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग का उपयोग किया. उसी राह का अनुसरण कर भाजपा कुछ नया नहीं कर रही है. अगर आज कांग्रेस मिट्टी में मिल गई है तो भाजपा का हश्र भी ऐसा ही होगा. उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार सत्य के मार्ग पर नहीं है और अहिंसा का स्थान बुल्डोजर ने ले लिया है."