Varanasi News: वाराणसी (Varanasi) में चिता भस्म की होली के बीच पुलिस की बर्बरता का मामला सामने आया है. जहां महाश्मशान मणिकर्णिका घाट पर चिता भस्म की होली के बीच डमरू दल के एक युवक की पुलिस ने जमकर पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि युवक हर-हर महादेव चिल्लाता रहा, लेकिन पुलिस ने युवक की एक न सुनी और उसकी जमकर पिटाई कर दी. इतनी ही नहीं चारो तरफ लोग पूरी घटना को तमाशबीन बनकर देखते रहे, किसी ने भी युवक को छुड़ाने की कोशिश नहीं की. घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो पर साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे पुलिस बर्बरतापूर्वक युवक की पिटाई कर रही है.


बता दें कि वाराणसी में शनिवार को महाश्मशान मणिकार्णिका घाट पर चिताभस्म होली का आयोजन किया गया. इस मौके पर मणिकर्णिका घाट पर पैर रखने तक की जगह नहीं थी. युवक चिताभस्म होली के दौरान डमरू बजा रहा था, इसी दौरान वहां अचानक पुलिस इकठ्ठा हो गई और युवक की मारपीट शुरू कर दी. पुलिस ने बर्बरता दिखाते हुए युवक पर जमकर लाठी-डंडे बरसाए और युवक हर-हर महादेव चिल्लाता रहा. पुलिस इस पर भी नहीं रूकी और युवक को बुरी तरह पीटती रही. 



हर-हर महादेव चिल्लाता रहा युवक
युवक ने अपनी शर्ट उतार दी और हर-हर महादेव नाम पुकारने लगा. साथ ही युवक पूरी हिम्मत के साथ पुलिस के सामने डटा रहा और अपना डमरू छुड़ाने की कोशिश की. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस कैसे डमरू लिए हुए युवक की पिटाई कर रही है और चारों तरफ लोगों की भीड़ लगी हुई है और कोई भी युवक को छुड़ाने की जहमत नहीं उठा रहा है.


यह भी पढ़ें:- Holi 2023: सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूरे यूपी को फिर दिया एक बड़ा तोहफा, आपको भी होगा फायदा