UP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) में टमाटर (Tomato) पर बाउंसर लगाकर सब्जी विक्रेता बुरा फंस गया. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने सब्जी विक्रेता जग नारायण यादव को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. सब्जी विक्रेता को हिरासत में लिए जाने की खबर पर सपा कार्यकर्ताओं ने लंका थाने पहुंचकर हंगामा किया. सपा के पूर्व मंत्री मनोज राय धूपचंडी ने कार्यकर्ता का बचाव किया. उन्होंने कहा कि सपा कार्यकर्ता ने महंगाई का विरोध प्रतीकात्मक किया था. मनोज राय ने पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ नाराजगी जताई. उन्होंने पुलिस से कार्यकर्ता को रिहा करने की मांग की. पुलिस पूर्व मंत्री की बात सुनने को तैयार नहीं थी.


टमाटर की सुरक्षा में बाउंसर लगाना पड़ा भारी


बता दें कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने से सपा नेता अजय फौजी अचानक सुर्खियों में आ गया. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने टमाटर की सुरक्षा में लगे बाउंसर का वीडियो शेयर कर बीजेपी सरकार पर हमला बोला. वीडियो में सब्जी की दुकान के बाहर तैनात दो बाउंसरों को देखा जा सकता है.


बीते कई दिनों से टमाटर का दाम आसमान छू रहा है. इस बीच टमाटर की सुरक्षा के लिए अजय फौजी ने सब्जी दुकान पर कल दो बाउंसर हायर कर लिए. देर रात नगर निगम की टीम ने भेलूपुर जोनल अधिकारी जेके आनंद के नेतृत्व में मौके का मुआयना किया. नगर निगम की टीम ने दुकान और मकान की लंबाई चौड़ाई को भी मापा है.


पिता ने बताया सस्ती लोकप्रियता बटोरने की मंशा


मामला सुर्खियों में आने के बाद सपा नेता सतीश फौजी ने शासन प्रशासन से क्षमा मांगी है. उन्होंने माना कि बेटे से गलती हुई है. एयर फोर्स से रिटायर सतीश फौजी ने आरोप लगाया कि बेटे ने बहकावे में आकर भूल की होगी. उन्होंने कहा कि अजय ने कभी टमाटर या सब्जी नहीं खरीदा है. उसने नेतागिरी चमकाने के चक्कर में किया है. पिता ने कहा कि बेटे को उकसाने वाले का नाम नहीं मालूम है. सतीश फौजी ने बीमार पत्नी और पारिवारिक समस्याओं की भी दुहाई दी है.


UP Politics: अखिलेश यादव बोले- 'BJP राज में किसी की जिंदगी सुरक्षित नहीं, दबंगों की बढ़ी हिम्मत'


उन्होंने स्वीकार किया की बेटे से गलत काम हुआ है. अगर बेटे ने गलती नहीं की होती तो शासन और सत्ता में बैठे लोग नाराज नहीं होते. सतीश फौजी ने मीडिया पर आरोप लगाया. अखिलेश यादव के वीडियो शेयर करने पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी का आईटी सेल बहुत मजबूत है.