Uttarakhand News: हिमाचल प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. नदी-नाले बारिश के पानी से भर गए हैं. रास्तों पर पानी आ जाने की वजह से लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, जम्मू, उत्तराखंड, यूपी के कई इलाकों में मूसलाधार बरसात जारी है. लगातार बारिश से कुल्लू की लगघाटी खड्ड में सैलाब आ गया है. हिमाचल प्रदेश में कई जगहों पर बारिश की वजह से भूस्खलन की घटना हुई है. नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है.


उफनते नाले के बीच में फंसी हिमाचल रोडवेज की बस


इन सबके बीच हिमालच प्रदेश रोडवेज बस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सवारियों से भरी बस विकासनगर के नजदीक उफनते नाले में फंस गई. रोडवेज की बस हिमालच प्रदेश से देहरादून आ रही थी. उफनते नाले की चपेट में आई बस यात्रियों के बीच हड़ंकप मच गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि यात्री जान बचाने के लिए बस से कूदने की कोशिश कर रहे हैं. मौके पर मौजूद लोगों की भीड़ वीडियो बनाने में जुटी है.






 


बरसात को देखते हुए 10-11 जुलाई को स्कूल-कॉलेज बंद 


बस से निकलने के बाद एक एक यात्री सुरक्षित स्थान पर पहुंचने लगे. विकासनगर प्रशासन ने हिमाचल रोडवेज बस के उफनते नाले में फंसने की पुष्टि की है. उफनते नाले के बीच से सुरक्षित निकलने पर यात्रियों ने राहत की सांस ली. बता दें कि बारिश की मुसीबत देखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार ने सभी सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का फैसला किया है. दो दिनों तक यानी 10 और 11 जुलाई को शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ाई नहीं होगी. आईसीएसई, सीबीएसई और अन्य बोर्ड से संबद्ध स्कूलों को फैसला लेने की छूट दी गई है. 


Heavy Rain Alert: उत्तराखंड में प्रशासन का अलर्ट, यात्रियों से की ये खास अपील, कहा- 'हो सकता है खतरा'