Rath Yatra Mela Varanasi: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में महादेव की नगरी वाराणसी (Varanasi) में भगवान जगन्नाथ का उत्सव जारी है. वाराणसी में आज से तीन दिवसीय रथयात्रा मेले की शुरुआत हुई. काशी के लक्खा मेले में शुमार रथयात्रा को देखने के लिए काफी संख्या में भक्त यहां पहुंचे और भगवान जगन्नाथ से आशीर्वाद लिया. वाराणसी के रथयात्रा क्षेत्र में लगे इस रथ का इंतजार हर काशीवासी को रहता है. कोरोना काल के बाद इस बार होने वाले रथयात्रा मेले का आकर्षण खास है. 


दिया जा रहा स्वच्छता का संदेश
रथयात्रा मेले में लोगों को स्वच्छता का संदेश भी दिया जा रहा है. नगर निगम की टीम नान खटाई विक्रेताओं और आम आदमी से प्लास्टिक के प्रयोग से बचने की अपील कर रही है और इसके साथ ही स्वच्छता अपनाने का संदेश भी दे रही हैं. आधुनिकता के दौर में भले ही मेले और परंपरा से हर कोई कहीं न कहीं दूर जाता दिख रहा हो लेकिन काशी नगरी का लाखों की भीड़ वाला रथयात्रा लक्खा मेला आज भी अपने अलग रूप को दर्शा रहा है. 




Prophet Remark: नूपुर शर्मा को SC की फटकार पर मायावती बोलीं- सांप्रदायिकता फैलाने वालों के लिए जरूरी सबक


उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
लोग इस मेले में आकर खुद को कृतार्थ करने के साथ ही अपनी पुरातन पद्धति को जान रहे हैं. बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से यह रथयात्रा मेला दो साल से बंद थी. आज सुबह से ही दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी थी. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. यह रथयात्रा मेला चार जुलाई तक चलेगा. यात्रा की वजह से ट्रैफिक पुलिस ने कई मार्गों में बदलाव भी किया है. लोग यहां भगवान जगन्नाथ के दर्शन कर रहे हैं और इस मेले की प्रसिद्ध मिठाई नान खटाई का स्वाद भी ले रहे हैं.


Dog Rules In Train: अगर यूपी में ट्रेन से करना चाहते हैं अपने डॉग के साथ सफर, तो पहले जान लें पूरे नियम