UP Politics: वाराणसी (Varanasi) पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे (Ashwini Choubey) ने संसद में गौमूत्र वाले बयान पर डीएमके सांसद डीएनवी सेंथिलकुमार एस (DNV Senthilkumar S) को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि गौ-गीता-गायत्री और गंगा का अपमान हिंदुस्तान कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. ऐसे लोग राजनीतिक मंशा के तहत सनातन संस्कृति का हमेशा से अपमान करते आए हैं. यही वजह है कि उन्हें अभी आधा तमाचा लगा है. पूरा तमाचा लगना बाकी है. राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी को मिली शानदार जीत पर केंद्रीय मंत्री ने खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि बीजेपी का हमेशा से मूल मंत्र विकास रहा है.


केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का इंडिया गठबंधन पर हमला


सभी वर्गों के कल्याण से प्रधानमंत्री मोदी जनता का भरोसा जीत रहे हैं. इसलिए जनता का आशीर्वाद बीजेपी को मिल रहा है. इंडिया गठबंधन पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष मुंगेरीलाल के सपने देख रहा था. घटक दल में कुछ नेता प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे थे. लेकिन जनता ने उन्हें करारा जवाब दिया है. विपक्ष के कुछ नेता सनातन संस्कृति को लगातार गालियां दे रहे थे. सनातन संस्कृति का अपमान नेताओं को भारी पड़ रहा है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के युवराज प्रधानमंत्री मोदी को गाली दे रहे थे.


'राहुल गांधी को आने वाले समय में विदेश भागना पड़ेगा'


पीएम मोदी पिछड़े गरीब परिवार से आए हुए लोकप्रिय नेता हैं. राहुल गांधी को भारत की जनता ठीक करेगी. आने वाले समय में विदेश भागना पड़ेगा. इसलिए कहता हूं युवराज अब यमराज बनना छोड़ दो. बिहार में सरकारी स्कूलों की अलग-अलग छुट्टियों पर उन्होंने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को घेरा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 32 वर्षों में इन लोगों ने बिहार को बर्बाद करके रख दिया है. अब एक बार फिर बिहार जंगल राज की तरफ जा रहा है. फूफा जी प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे थे. धर्म के अनुसार छुट्टी निर्धारित कर इन लोगों ने सनातन धर्म का अपमान किया है.


Avneesh Mishra: बस्ती के लाल का कमाल, अमेरिका के परमाणु लैब में नियुक्ति, जानें- कितना मिलेगा पैकेज?