वाराणसी: कभी जहां सिर्फ विदेशी पर्यटन की संभावना थी वहां अब धार्मिक पर्यटन जोर पकड़ रहा है. हम बात कर रहे हैं काशी नगरी की जहां पर्यटन अब धार्मिक अंदाज ले चुका है. एक तरफ जहां पर्यटक काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन के लिए टूरिज्म से जुड़े लोगों से संपर्क साध रहे हैं, तो वहीं टूरिज्म व्यवसायी काशी अयोध्या के साथ जहां जहां राम गए हैं उसके विशेष पैकेज की तैयार कर रहे हैं. टूरिज्म व्यवसाय से जुड़े रोनाल्ड नाडर की मानें तो इन्होंने पर्यटकों के लिए खास धार्मिक रूट प्लान तैयार किया जा रहा है जो काशी आने वाले पर्यटकों को प्रयाग चित्रकूट और अयोध्या लेकर जाएगा. इतना ही नहीं आगे के दिनों में भगवान राम जहां-जहां गए थे वहां की यात्रा का प्लान भी इसमें तैयार किया गया है जो विदेशी पर्यटकों को भी पसंद आएगा.


होटलो में विशेष पैकेज की तैयारी


कोविड के बाद से होटल व्यवसाय में कुछ खास रौनक नहीं थी. लेकिन अब जब देश के प्रधानमंत्री ने धाम का लोकार्पण कर शहर को एक बड़ा तोहफा दे दिया है, तो होटल व्यवसायी काफी उम्मीद में हैं और धाम को जोड़कर विशेष पैकेज की व्यवस्था में हैं.


विश्वनाथ धाम के लोकार्पण से चमकेगा पर्यटन


वहीं प्रधानमंत्री के लोकार्पण के बाद बड़ा धार्मिक सन्देश निश्चित तौर पर पर्यटन को चमकाने वाला है. माना जा रहा है कि अब पर्यटक खाली मन्दिर और घाट नहीं बल्कि धाम के आकर्षण रूप को भी देख पाएंगे औऱ इसके लिए खास तरह की तैयारी की जा रही है. जो पर्यटकों को काफी पसंद आएगा.


ये भी पढ़ें-


गजब! शराबी के साथ दूल्हे वाला 'ट्रीटमेंट', गाजे-बाजे के साथ मोहल्ले वालों ने किया स्वागत, अब वीडियो हो रहा VIRAL


Dantewada News: छत्तीसगढ़ में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारी गईं दो महिला नक्सली कमांडर, जानिए सरकार ने कितना रखा था इनाम