Varanasi Tent City: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पर्यटन टूरिज्म को नया आयाम देने के लिए टेंट सिटी का निर्माण कराया जा रहा है, पीएम मोदी 13 जनवरी को वर्चुअली इसका उद्घाटन करेंगे. शहर में बढ़ते हुए पर्यटन को ध्यान में रखते हुए टेंट सिटी का निर्माण वाराणसी के गंगा घाट के दूसरे किनारे रेत पर कराया जा रहा है. इस टेंट सिटी को तीन कैटेगरी में बनाया जा रहा है जिसमें 150 कमरे होंगे. जो किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं होंगे. यहां ठहरने वाले पर्यटकों को विशेष व्यवस्था प्रशासन द्वारा दी जाएगी. 


वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने कहा कि टेंट सिटी में ठहरने वाले पर्यटक गंगा आरती कर सकेंगे, तो वही सुबह बनारस की आरती भी कर सकेंगे. यहां रहने वाले पर्यटकों को काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन कराए जाएंगे. टेंट सिटी की बुकिंग ऑनलाइन के साथी ऑफलाइन भी रखी गई है, जो कि पर्यटकों के लिए 15 जनवरी से बुक की जा रही है. इनका किराया 8,000 रुपये से शुरू होकर 30,000 हजार रुपये प्रतिदिन तक रखा गया है. इसके साथ ही विशेष आयोजनों पर किराये में बढ़ोतरी होती रहेगी. 


टेंट सिटी में होंगी फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं


दरअसल वाराणसी में गंगा पार यूपी की पहली टेंट सिटी बसाई जा रही है. इस टेंट सिटी में पर्यटक फाइव स्टार होटल जैसी लक्जरी सुविधाएं ले सकेंगे. टेंट सिटी में अलग-अलग विला बनाए जा रहे हैं. टेंट सिटी में रुकने के लिए पर्यटक ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन मोड में बुकिंग करा सकते हैं. इसके लिए tentcityvaranasi.com  वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कराई जा सकती है. 


ऑनलाइन बुकिंग करा सकेंगे पर्यटक
वेबसाइट पर दी जानकारी के मुताबिक 15 जनवरी से लोग इस टेंट सिटी में ठहर सकेंगे. इसके लिए फिलहाल ऑनलाइन मोड में बुकिंग शुरू हो गई है. जल्द ही वाराणसी के रविदास घाट और नमो घाट पर भी इसके लिए काउंटर बनाए जाएंगे. जहां से पर्यटक टेंट सिटी में बुकिंग करा सकेंगे. वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल ने बताया कि टेंट सिटी का काम 10 जनवरी तक पूरा हो जाएगा.


मिल सकेंगी ये सारी सुविधाएं
इसके लिए वीडीए अन्य विभागों के साथ मिलकर वहां सीवेज, पानी और बिजली के अलावा अन्य सुविधाओं को उपलब्ध कराया है. बाकी टेंट सिटी को लगाने का काम दो निजी कंपनियों के जरिए पीपीपी मॉडल पर किया जा रहा है. इसकी बुकिंग का काम भी वही कंपनी करेंगी. इस सिटी में इन लक्जरी विला के अलावा योग सेंटर, हॉल, जिम और स्पा, आर्ट गैलरी, कॉन्फ्रेंस हॉल के अलावा श्रद्धालुओं के गंगा स्नान के लिए फ्लोटिंग बाथ कुंड भी लगाया जाएगा. जिसपर लोग गंगा में डुबकी लगा सकेंगे. 


ये भी पढ़ें- Watch: सपा ने शेयर किया बीजेपी विधायक का वीडियो, हत्या करने और मारने के लिए भड़के का आरोप