वाराणसी के रामनगर थाना अंतर्गत एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिससे मानवता और रिश्तो को शर्मसार करके रख दिया है. इसकी शुरुआत 10 साल के बच्चे की गुमशुदगी से होती है. बच्चा जैसे ही लापता होता है उसके गुमशीदगी की रिपोर्ट मां के द्वारा दर्ज कराई जाती है.

पुलिस द्वारा खोजबीन और पूछताछ में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया जाता है, जिसका उसकी मां के साथ अवैध संबंध रहता है. और फिर पता चलता है कि उस व्यक्ति ने ही मासूम सूरज की बेरहमी से हत्या कर दी थी. पुलिस उसे जब घटनास्थल पर पूछताछ के लिए ले जा रही ही तो उसने पुलिस पर ही फायरिंग कर दी, जिस पर जबाबी कार्रवाई में आरोपी की टांग में गोली लगी है.

अवैध संबंध में बाधक बना मासूम सूरज

वाराणसी के रामनगर थाना अंतर्गत 10 साल के मासूम सूरज के लापता होने की सूचना मिलती है. जिसके बाद उसके परिवार की तरफ से निकटतम थाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई जाती है. टीम गठित करके पुलिस द्वारा सूरज की तलाश की जाती है, फिर साक्ष्यों के आधार व पूछताछ के बाद एक व्यक्ति फैजान को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया जाता है.

पूछताछ में फैजान बताता है कि बच्चे की मां के साथ उसका अवैध संबंध है. और उसने ही 10 साल के सूरज की सुनसान जगह पर हत्या कर दी. क्योंकि बच्चा उनके संबंधों में बाधक बन रहा था. इस बात का उसे डर था कि उनके बीच संबंधों के बारे में बच्चा कहीं पिता को न बता दें और इसीलिए उसने सुनसान जगह पर बच्चे की हत्या कर दी.

मासूम के हत्यारे फैजान का एनकाउंटर

वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आरोपी फैजान को घटनास्थल पर ले जाया जा रहा था. जिस दौरान उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जवाब में पुलिस से मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली लगी है. चिकित्सा केंद्र पर उसका उपचार कराया जा रहा है और आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी. आरोपी फैजान ने अपने गुनाहों को कबूल कर लिया है.