उत्तराखंड मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है इस अलर्ट के बाद प्रदेश के आठ जिलों में आज और कल के लिए स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है, बता दें की उत्तराखंड मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है इस अलर्ट के बाद प्रदेश के लगभग आठ जिलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई है. 

यह छुट्टियां 13 और 14 अगस्त के लिए घोषित की गई है इनमें से कुछ जिलों में दो दिन की छुट्टी है तो कुछ जिलों में एक दिन की छुट्टी घोषित की गई है. किसी भी तरह की अनहोनी से बचने और छात्रों की सुरक्षा के लिए यह फैसला लिया गया है.

राज्य में भारी बारिश के अलर्ट के बाद बंद हुए स्कूल

बता दें कि उत्तराखंड मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश का एक अलर्ट जारी किया गया जिसके मध्य नजर के जिलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई है क्योंकि पिछले दिनों देखा कि जिस तरह से लगातार बारिश हुई उससे देहरादून के अलावा अन्य जिलों में भी जल भराव जैसी स्थिति देखने को मिली थी.

 इसके बाद यह फैसला लिया गया है मौसम विभाग के अनुसार 24 से 48 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में भारी वर्षा होने वाली है इसको लेकर उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग भी सतर्क भारत रहा है प्रदेश के कई जिलों में एसडीआरएफ एनडीआरएफ के जवानों को तैनात किया गया है और उनसे 24 घंटे अलर्ट रहने को कहा गया है. 

प्रदेश में अलर्ट मोड पर अधिकारी

वहीं प्रदेश के तमाम जिला अधिकारियों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है सभी अधिकारियों से अपने फोन 24 घंटे चालू रखने के लिए कहा गया है और किसी भी अप्रिय घटना के घटना के बाद तुरंत उसे पर कार्रवाई करने को कहा गया है.

उत्तराखंड में इन दोनों बारिश आफत बनकर बरस रही है प्रदेश में उत्तरकाशी में आपदा के बाद से राज्य सरकार बेहद सतर्क है और लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं कई जगहों पर भूस्खलन के चलते सड़के बंद है वहीं भारी बारिश के अलर्ट के बाद उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग भी सतर्क दिखाई दे रहा है.