धर्मनगरी काशी में पितृपक्ष के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. विशेष तौर पर बिहार गया से भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं का अपने पितरों के श्राद्ध तर्पण के लिए आवागमन होता है. इसको ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक आवश्यक कदम उठाया है.
पितृ पक्ष के दौरान गया से वाराणसी के बीच बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आना-जाना होता है जिसे देखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन ख़ास तैयारी की है. इसके लिए पितृपक्ष के दौरान वाराणसी से गया तक विशेष बस सेवा शुरू होने जा रही है. ताकि लोगों को आवाजाही में परेशानी न हो.
वाराणसी से बिहार के लिए विशेष बस सेवा
जानकारी के अनुसार पितृपक्ष के दौरान वाराणसी से गया के लिए प्रतिदिन बसें चलाई जाएंगी. ये सेवा रात्रि 8:00 बजे शुरू होगी जो गया अगले दिन सुबह 4:00 बजे पहुंचेगी. इसके अलावा गया से प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे से बस चलेगी जो वाराणसी 3:00 बजे पहुंचेगी.
यह बस सेवा वाराणसी से गया तक सीधी कनेक्टेड होगी. जिसके माध्यम से यात्रियों का समय और संसाधन सीमित किया जा सकेगा. इससे यात्रियों को बार-बार बस बदलने की ज़रूरत नहीं होगी और वो आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे. करीब 295 किलोमीटर के इस यात्रा के लिए 465 रुपया किराया तय किया गया है.
यात्रियों के लिए आरामदायक बस निर्धारित
पितृपक्ष की शुरुआत 7 सितंबर से हो रही है. वहीं इस दौरान यात्रियों की बेहतर सुविधा और सफल यात्रा के लिए आरामदायक बस चलाई जाएगी. जहां वाराणसी से गया के लिए BS6 वाली 52 सीटर बस निर्धारित की गई है. इसमें यात्रियों के लिए आरामदायक बैठने की व्यवस्था के साथ-साथ सभी आवश्यक इंतजाम भी किए जाएंगे.
उत्तर प्रदेश बस परिवहन द्वारा की गई इस तैयारी से भक्तों को काफी सुविधा मिलेगा. और यात्री इस वर्ष काशी से गया के लिए अपनी यात्रा एक बेहतर बस सुविधा के साथ पूरी कर सकेंगे.