Varanasi News: वाराणसी के मणिकार्णिका घाट पर हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दाह संस्कार के दौरान उत्सव जैसा नजारा दिखाई दिया. बेटे ने पिता की चिता अंतिम भेंट के तौर पर पर शराब चढ़ाई. बनारसी पान के साथ बीड़ी भी रख दी. बेटे ने कहा कि पिता की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए औपचारिकता निभाई. श्मशान घाट पर आए लोगों के लिए आश्चर्य से कम नहीं था. लोग भौंचक्के होकर अंतिम इच्छा की औपचारिकता को एकटक देखते रहे.


चिता पर शराब, बीड़ी और पान की अंतिम भेंट


बेटे के मुताबिक पिता ने इच्छा जताई थी कि मौत के बाद जलती चिता पर शराब डाली जाए. इसके अलावा बीड़ी और बनारस का पान भी रखा जाए. घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स जलती चिता पर शराब डाल रहा है. इतना नहीं बनारसी पान के साथ युवक बीड़ी का भी चढ़ावा चढ़ाता है. बनारस में मृतक की पसंद के सामान जलती चिता पर रखने की मान्यता है.






उत्साहपूर्वक बेटे ने की पिता की इच्छा पूरी


मणिकर्णिका घाट पर अंतिम संस्कार करने के लिए रोजाना दो तीन शव लाए जाते हैं. परिजन ढोल-नगाड़ा बजाते और नाचते हुए श्मशान घाट पर चिता को आग लगाते हैं. आत्मा की शांति के लिए दैनिक भोग की वस्तुओं को चिता पर रख दिया जाता है. परिजन मरनेवाले की अंतिम इच्छा के तौर पर चढ़ावा चढ़ाते हैं. मणिकर्णिका घाट के निवासियों का कहना है कि ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि अंतिम यात्रा पर जाने वाले को किसी तरह का मलाल न हो. काशी के श्मशान घाट पर अक्सर ऐसी तस्वीरें देखने को मिल जाती हैं. मृतक के परिजन चिता पर अंतिम इच्छा से जुड़ी वस्तुओं को रख देते हैं.


Rampur News: 'बिस्मिल्लाह' से रामायण की शुरुआत, यूपी की इस लाइब्रेरी में है 300 साल पुराना फारसी हिंदू ग्रंथ