Ram Mandir Invitation: कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की ओर से अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण अस्वीकार करने के बाद सियासत तेज हो गई है. साधु-संतों और बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस को राम विरोधी करार देते हुए इस फैसले के बाद घेर लिया है. इस मसले पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इमरान मसूद का बड़ा बयान सामने आया है.


कांग्रेस की संवाद और कार्यशाला में गुरुवार को इमरान मसूद ने कहा कि राम हमारे आराध्य हैं. हम सब राम के वंशज हैं, राम के घर का न्यौता नहीं, राम तो बुलाने वाले हैं. ये राम को लाने वाले कहां से हो गए. हमें नई चीजों पर बात करनी है, बीजेपी और आरएसएस के इस आयोजन में हमारे लिए निगेटिव प्रचार किया जाएगा.


"हम राम को मानने वाले"


कांग्रेस नेता ने कहा कि हम राम को मानने वाले हैं, राम को लेकर जो सम्मान कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय और कांग्रेस यूपी प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे के मन में है वही सम्मान इमरान मसूद के मन में भी है. इमरान मसूद मेरठ में कांग्रेस के संवाद और कार्यशाला में शिरकत करने पहुंचे थे.


इस कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, यूपी प्रभारी महासचिव अविनाश पाण्डेय, पश्चिमी यूपी प्रभारी प्रदीप निर्वाल, राशिद अल्वी और अहमद हमीद भी पहुंचे. पश्चिमी यूपी के 14 जिलों के जिला और महानगर अध्यक्ष, आईसीसी मेंबर और पूर्व सांसद विधायक भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. ये कार्यक्रम पीएल शर्मा स्मारक में चल रहा है. 


कांग्रेस के शीर्ष नेता नहीं होंगे शामिल


कांग्रेस की ओर से बुधवार को ये घोषणा की गई थी कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष और सांसद सोनिया गांधी और लोकसभा में पार्टी नेता अधीर रंजन चौधरी राम मंदिर में रामलला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शिरकत नहीं करेंगे. अयोध्य में 22 जनवरी को ये कार्यक्रम होगा. जिसमें मुख्य अतिथि पीएम मोदी होंगे.


ये भी पढ़ें- 


Ghaziabad News: 'सीएम योगी के नाम पर रखें गाजियाबाद का नया नाम', कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम की मांग