वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप की स्थिति मच गई जब एक व्यक्ति को बाइक पर सवार तीन लोगों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. घटनास्थल पर मौजूद सीसीटीवी कैमरा में भी अपराधियों का बेखौफ़ होकर इस प्रकार से वारदात को अंजाम देना देखा जा सकता है. फिलहाल इस मामले में परिजनों की तरफ से प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

कॉलोनाइजर की गोली मारकर हत्या 

 घटना को लेकर वरुणा जोन के डीसीपी प्रमोद कुमार ने बताया कि आज सुबह करीब 9:00 बजे वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत सिंहपुर क्षेत्र में महेंद्र गौतम नामक व्यक्ति जो कॉलोनाइजर का काम करते थे उनको बाइक सवार तीन लोगों ने गोली मार दी. अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई. पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई जिसमें यह साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से बेखौफ अंदाज में बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है.

यूपी में पद नहीं, फिर भी पूरा भौकाल! मंत्री पुत्र के लिए प्रोटोकॉल लेटर ने मचाया हड़कंप

अपराधियों की धर पकड़ के लिए बनाई गई पांच टीम 

 इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. वैसे यह क्षेत्र जमीनी कारोबार के लिए जाना भी जाता है. वहीं अपराधियों के धर पकड़ के लिए पुलिस ने पांच टीम गठित की है और परिजनों के तहरीर के आधार पर मुकदमा भी पंजीकृत कर दिया गया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे.