UP Politics: वाराणसी पहुंचे योगी सरकार में मंत्री दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ओवैसी के पास अब कोई अस्त्र नहीं बचा है, इसलिए मस्जिद के नाम पर मुसलमानों को बरगला रहे हैं. उन्होंने कहा कि ओवैसी की बातों का असर मुसलमानों पर नहीं होता है. आजादी के बाद मुसलमानों को भड़का कर जातिवादी परिवारवादी पार्टियों ने वोट बैंक खड़ा किया. मुसलमानों को डराने का काम अब ओवैसी कर रहे हैं. ओवैसी आखिरी अस्त्र का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने सफाई दी कि बीजेपी की सरकार में किसी मस्जिद को कोई खतरा नहीं है. मस्जिदों की हिफाजत बीजेपी सरकार कर रही है.


ओवैसी के बयान पर मंत्री दयाशंकर मिश्र 'दयालु' का पलटवार


बता दें कि रविवार को जनसभा को संबोधित करते हुए मुस्लिम समुदाय से मस्जिदों की रक्षा करने की भावनात्मक अपील की. उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे लोग मुसलमानों की मस्जिदों को ललचायी नजरों से देख रहे हैं. उन्होंने मस्जिदों की हिफाजत करनेवालों के साथ अल्लाह भी मदद करेगा. हैदराबाद सांसद का बयान सामने आने के बाद बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी. मंत्री दयाशंकर मिश्र ने कहा कि मुसलमानों को भड़काने का काम ओवैसी से पहले भी विपक्ष ने किया है. 


प्राण प्रतिष्ठा से दूरी रहकर कांग्रेस ने आस्था से किया खिलवाड़


कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से दूरी बनाने का फैसला किया है. मंत्री दयाशंकर मिश्र ने कहा कि न्योता को ठुकराकर कांग्रेस ने हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ किया है. इसलिए पार्टी के बड़े नेता अयोध्या नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तुष्टिकरण नीति का चरित्र सामने आ रहा है. उन्होंने कहा कि देश की जनता कांग्रेस को देख रही है. राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि पिछली यात्रा का क्या परिणाम था. उन्होंने देश को तोड़ने के बजाय बांटने का काम किया. बंटवारे का कलंक राहुल गांधी के माथे पर है. 


Congress In Ayodhya: अयोध्या में राम लला के द्वार पहुंची कांग्रेस, सरयू में नेताओं ने किया स्नान, कहा- भगवान राम हमारी आस्था के प्रतीक