UP News: यूपी में नगर निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. इसी बीच अपना दल कमेरावादी (Apna Dal Kamerawadi) ने अपने सिंबल (Party Symbol) पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. अपना दल कमेरावादी की वाराणसी में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह फैसला लिया गया है. इस बैठक में यह फैसला किया गया है कि पार्टी पूरे प्रदेश के नगर निगम, नगरपालिका और  नगर पंचायतों में अपने सिंबल पर प्रत्याशी उतारेगी.

 

2024 चुनाव में विपक्ष का उम्मीदवार उतारने की तैयारी

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में संगठन के विस्तार को लेकर भी अहम फैसला किया गया. इसी सिलसिले में यह तय किया गया कि चुनाव में संगठन से जुड़े जमीनी कार्यकर्ताओं को प्रत्याशी बनाया जाएगा. कार्यकारिणी में यह तय किया गया कि 2024 लोकसभा चुनाव में वाराणसी के उम्मीदवार को लेकर विपक्षी पार्टियों से बात की जाएगी, ताकि बीजेपी के खिलाफ संपूर्ण विपक्ष का संयुक्त उम्मीदवार अपना दल कमेरावादी से हो. 

 


 

नवबंर में होने हैं नगर निकाय चुनाव

कार्यकारिणी में कहा गया कि वाराणसी में पार्टी का आधार मजबूत है इसलिए बदलाव की शुरुआत के लिए अपना दल कमेरावादी बनारस में अपने शीर्ष नेता को उतारने के लिए सभी विपक्षी दलों से सहमति बनाएगी. विधानसभा के चुनाव की स्थितियों के बाद अब छोटे दलों के बीच रणनीतिक हलचल तेज हो गई है. इन दलों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. वाराणसी में नवंबर में नगर निकाय चुनाव कराए जाने हैं जिसको लेकर वार्डों का परिसीमन कर दिया गया.

 

ये भी पढ़ें -