Banaras Hindu University: महामना की तपोस्थली बीएचयू के भारत अध्यययन केंद्र में एमए इन हिन्दू स्टडी कोर्स की आज से शुरुआत हुई. कोर्स की शुरुआत के साथ ही छात्रों और शिक्षकों में इसे लेकर उत्साह देखने को मिला. 19 जनवरी को इसका पहला लेक्चर 11 बजे से शुरू होगा. बीएचयू में इस कोर्स के लिए 45 सीटों पर एडमिशन लिए जा चुके हैं. खास बात ये है कि इसमें एक विदेशी छात्र भी शामिल है.


कितने छात्रों ने लिया है एडमिशन


एमए इन हिन्दू स्टडीज कोर्स की शुरुआत को लेकर पहले तो कई तरह की बातें हुई लेकिन जब कोर्स का खाका खींचा गया तब प्रवेश परीक्षा एनटीए ने कराया. इस कोर्स में कुल 45 सीटें हैं जिसमे 40 सीटें परीक्षा से और 5 सीट पेड है सभी 45 सीटों पर एडमिशन लिए जा चुके हैं और इनमें एक विदेशी छात्र भी शामिल है.


कोर्स में क्या पढ़ाया जाएगा?


इस कोर्स में हिन्दू के बारे में पढ़ाया जायेगा. सीनियर प्रोफेसर सदाशिव द्विवेदी की माने तो इसमे हिन्दू शब्द का मूल अर्थ पढ़ाया जाएगा. हिन्दू धर्म के सिद्धांत, सिद्धांतों के परीक्षण की विधि और उन्हें अभ्यास में कैसे लाया जाए. कुल मिलाकर पूर्ण जीवन जीने के सिद्धांत पढ़ाया जाएगा. इस कोर्स में 4 पेपर सिद्धांत, 3 पेपर मेथड, 2 पेपर अभ्यास के हैं. अभ्यास के तौर पर रामायण महाभारत का अभ्यास किया जाएगा.


ये भी पढ़ें :-


UP Election: कल बीजेपी में शामिल होंगी मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव, सीएम योगी रहेंगे मौजूद


UP Election: यूपी चुनाव में किसका साथ देगी भारतीय किसान यूनियन, नरेश टिकैत ने साफ-साफ दिया जवाब