UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव में किसानों का वोट बेहद अहम है. ऐसे में भारतीय किसान यूनियन किस राजनीति दल और गठबंधन को समर्थन देने जा रही है इसे लेकर अब तस्वीर साफ हो गई है. बीकेयू के नेता नरेश टिकैत ने साफ कर दिया है कि उनका संगठन इन चुनावों में किसी भी राजनीतिक दल या गठबंधन को समर्थन नहीं देगा. इससे पहले रविवार को नरेश टिकैत ने ही सपा-आरएलडी को समर्थन देने की बात कही थी, लेकिन अब उन्होंने अपने बयान से यू-टर्न ले लिया है. 


नरेश टिकैत ने कही ये बात


नरेश टिकैत ने कहा कि “भाकियू अराजनीतिक संगठन है और ‘संयुक्त किसान मोर्चा’ का हिस्सा है. भाकियू विधानसभा चुनाव से अलग है और किसी दल या गठबंधन का समर्थन नहीं करेगा.” दरअसल रविवार को बुढ़ाना विधानसभा सीट से टिकट मिलने की घोषणा होने के बाद आरएलडी गठबंधन के प्रत्याशी राजपाल बालियान नरेश टिकैत से मिलने सिसौली गांव में पहुंचे थे. इस दौरान टिकैत ने इस गठबंधन को समर्थन देने और उनके प्रत्याशी को जिताने की अपील की थी. 


संजीव बालियान से भी हुई मुलाकात


अगले दिन सोमवार सुबह केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने भी उनसे मुलाकात की, इस मुलाकात के बाद नरेश टिकैत ने अपने बयान से यू-टर्न ले लिया. उनका कहना है कि वो किसी को भी समर्थन नहीं देंगे.  


किसी को भी समर्थन नहीं करेगी भाकियू


पिछले दिनों किसानों में बीजेपी के खिलाफ खासी नाराजगी देखने को मिल रही थी. लंबे समय तक चले किसान आंदोलन की वजह से किसानों और भाकियू नेताओं ने भाजपा नेताओं का सिसौली में ‘प्रवेश बंद’ कर दिया था. इस आंदोलन के बाद ये पहली बार था जब केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान सिसौली पहुंचे थे. टिकैत ने कहा कि चुनाव के दौरान कोई भी उनके गांव में आ जा सकता है. किसी पर कोई प्रतिबंध नहीं है, यहां सभी का स्वागत है. ”


यह भी पढ़ें-


UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएगी यह पार्टी, ओपिनियन पोल में सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े


UP Election 2022: बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन लड़ेंगी इलाहाबाद वेस्ट सीट से चुनाव, AIMIM ने दिया टिकट