Gyanvapi Masjid Survey: वाराणसी (Varanasi) की ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid ) में आज भी सर्वे (Survey) का काम जारी रहेगा. सर्वे करने वाली टीम ने लगभग 65 फीसदी काम पूरा कर लिया है. ज्ञानवापी सर्वे के तीसरे दिन छत और गुंबद की वीडियो ग्राफी की गई थी. इसी के साथ बता दें कि अबतक 5 तहखानों में से 4 का सर्वे हो चुका है. अब सिर्फ 1 तहखाना बचा है.  17 मई तक सर्वे का काम पूरा करके कोर्ट में रिपोर्ट पेश की जानी है.  लेकिन इस बीच कल मस्जिद में वजूखाने के पास के तालाब पर विवाद खड़ा हो गया था. 


केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पूर्व पीएम नेहरू पर साधा निशाना


ज्ञानवापी पर विवादित बयानों के बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आज के हालातों के लेकर पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू पर निशाना साधा.  गिरिराज सिंह ने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति के लिए काशी, मथुरा और अयोध्या को नेहरू ने विवादित रखा था. वहीं दूसरी तरफ इस सर्वे को लेकर  संघ के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने कहा कि आज सच सामने आना ही चाहिए. इंद्रेश कुमार ने कहा कि लोग ताजमहल, ज्ञानवापी मस्जिद, 'कृष्ण जन्मभूमि' की सच्चाई जानना चाहते हैं. अदालत को सच्चाई का पता लगाने में मदद करनी चाहिए. बातचीत से होगा फैसला.


इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर है अहम सुनवाई


इस विवाद के बीच ज्ञानवापी मस्जिद और भगवान विशेश्वर मंदिर के बीच चल रहे जमीन विवाद को लेकर आज दोपहर 2 बजे इलाहाबाद हाईकोर्ट में अहम सुनवाई होनी है. इस सुनवाई में ये तय होगा कि जमीन विवाद को लेकर 31 साल पुराने मुकदमे पर सुनवाई हो सकती है या नहीं. 


ये भी पढ़ें


Uttarakhand: 'फटी जींस' वाले बयान पर गर्व महसूस करते हैं पूर्व CM तीरथ सिंह रावत, बोले- लाखों लोगों ने इसे स्वीकारा


BKU Expelled Rakesh Tikait: भारतीय किसान यूनियन से निकाले जाने के बाद राकेश टिकैत की पहली प्रतिक्रिया, जानिए- क्या कहा?