Varanasi News: लग्जरी गाड़ी फॉर्च्यूनर पर नंबर की जगह ठाकुर लिखनना वाहन मालिक को भारी पड़ गया. दरअसल, वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र में कार की नंबर प्लेट पर बड़े अक्षरों ठाकुर और कार के आगे पुलिस लिखे एक एक फॉर्च्यूनर कार का वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. इसके बाद वायरल वीडियो का वाराणसी पुलिस ने तत्काल संज्ञान में लिया. इसके बाद जब चेकिंग के दौरान कार को रोका गया तो कार चला रहा शख्स पुलिस के सामने रोब दिखाने लगा. इसके बाद कैंट थाने की पुलिस ने तत्काल फॉर्च्यूनर कार को सीज कर लिया. इसके साथ ही साथ कार का 28 हजार 500 का चालान भी मौके पर ही काट दिया. 


पुलिस कोर को भी किया सीज
गौरतलब है कि आए दिन इस तरह के मामले सामने आते हैं. जब कार या बाइक पर लोग नंबर की जगह अपना भौंकाल दिखाने के चक्कर में जाति या पद का इस्तेमाल करते हैं. उसी क्रम में वाराणसी में भी एक मामला सामने आया. जब फॉर्च्यूनर कार पर नंबर की जगह जाति का नाम लिख कर वाहन मालिक ने भौकाल दिखाने की कोशिश की, तो वीडियो वायरल होने के बाद वाराणसी पुलिस ने तत्काल सक्रिय होते हुए कार को सीज करने के साथ ही 28 हजार 500 का चालान भी कर दिया.


नहीं बख्शे जाएंगे नियम का उल्लंघन करने वाले
बताया जाता है कि मामला मंगलवार की रात का है. अर्दली बाजार चौकी के पास ऐसी सूचना मिली कि एक फॉर्च्यूनर कार के नंबर प्लेट पर नंबर की जगह ठाकुर  लिखा हुआ है, जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गाड़ी को सीज करने के साथ ही 28 हजार 500 का फाइन भी लगा दिया. पुलिस की मानें तो इस तरह का काम अगर कोई भी करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.


सूचना मिलते ही कार्रवाई के पहुंची पुलिस
एडीसीपी ट्रैफिक वाराणसी दिनेश कुमार पुरी ने बताया कि आठ बजे के आसपास सूचना मिली कि इस प्रकार की एक गाड़ी अर्दली बाजार के पास खड़ी है, तो तत्काल वहां टीम भेजी गई. टीम ने पाया कि जो शिकायत की गई है, वह बिल्कुल सही है. यहां एक गाड़ी पर नंबर प्लेट पर नंबर नहीं था, बल्कि वहां ठाकुर लिखा हुआ था. वहीं, आगे जो नंबर प्लेट होती है, उसकी जगह फॉर्च्यूनर लिखा हुआ था. इसके अलावा गाड़ी के शीशों में ब्लैक फिल्म चढ़ी हुई थी. इस प्रकार ये पाया गया कि गाड़ी चालक की ओर से कानून का पालन नहीं किया जा रहा है. जब उनसे पूछा गया कि कागज दिखाइए तो कागज भी नहीं दिखा पाए. इसके बाद इस गाड़ी को सीज कर लिया गया. इसके साथ ही गाड़ी का 28 हजार 500 रुपए का तत्कालिक चालान भी काटा गया. उन्होंने कहा कि गाड़ी को सीज करने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई. उन्होंने कहा कि कानून के खिलाफ इस तरह की किसी भी कार्रवाई को बख्शा नहीं जाएगा.  


ये भी पढ़ेंः UP Politics: आखिर राहुल गांधी भाई वरुण गांधी को कांग्रेस में क्यों नहीं करा पा रहे शामिल, क्या है मजबूरी?