Varanasi News: आज सुबह से ही वाराणसी और आसपास के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. तेज आंधी और बूंदाबांदी के साथ न सिर्फ मौसम ने करवट ली है, बल्कि अन्नदाताओं की भी चिंता हैरानी में डाल दी है. आज सुबह आसमान में घने बादल छा रहे, इसके बाद तेज आंधी और घंटो तक बारिश हुई. वहीं जनपद के तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रहा है.
मौसम वैज्ञानिकों की तरफ से अनुमान लगाया गया था कि पूर्वांचल में तेज आंधी और गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. इसी बीच आज वाराणसी जनपद में सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए रहे. इसके बाद तेज आंधी और 1 घंटे तक बूंदाबांदी हुई. मौसम में परिवर्तन को लेकर किसान काफी चिंतित दिखाई दे रहे हैं. उनका मानना है कि इस बेमौसम बारिश से उनकी फसलों और तैयार हो रही सब्जियों को काफी नुकसान पहुंच सकता है. फिलहाल अगले 18 से 24 घंटे तक पूर्वांचल में बारिश और आंधी की संभावना बनी हुई है.
तापमान में भी गिरावटआईएमडी रिपोर्ट के अनुसार वाराणसी और आसपास के जनपद के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी बदलाव देखा जा रहा है. 13 अप्रैल के दिन वाराणसी का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वही बीते सप्ताह प्रचंड गर्मी और धूप की वजह से अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया था.
प्रदेश में बीते कुछ दिनों से मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है. तेज गर्मी के बाद लोगों अब राहत मिलती दिखाई दे रही है. दिनभर तेज हवा चलने के कारण मौसम में गिरावट भी दर्ज की गई है. हालांकि कुछ दिनों के राहत के बाद एक बार फिर गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है. हालांकि बीच बीच में बारिश होने के कारण लोगों को तेज गर्मी से राहत मिलते रहेगी.
यह भी पढ़ें- हल्द्वानी के बनभूलपुरा में अवैध मदरसों के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, पुलिस बल तैनात