वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट द्वारा एक ऐसे शातिर ठग को दबोचा गया है जो सालों से एनएसजी कमांडो सहित अन्य सैन्य अधिकारी बनकर महिलाओं को ठगने का काम करता था. करीब 25 महिलाओं को उसने 40 लाख रुपए ठगने की बात कबूली है. जम्मू कश्मीर पुलिस, सैन्य अधिकारी, NSG कमांडो की पहचान बताकर महिलाओं को झांसा देता था और उनसे शादी के साथ साथ धोखाधड़ी से पैसा लेने का काम करता था. किसी को उसके फर्जीवाड़ा पर शक ना हो इसलिए उसने फर्जी आईकार्ड, एडिटेड फोटो, मेडल, वर्दी भी बनवाया था.

वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट द्वारा एक महिला से धोखाधड़ी की शिकायत प्राप्त होने के बाद एक ऐसे शातिर को गिरफ्तार किया है, जिसने फर्जी सैन्य अधिकारी बनकर 25 महिलाओं को ठगने का काम किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार तेलंगाना का रहने वाला दलाई फर्जी आई कार्ड, एडिटेड फोटो बनवाकर, वर्दी मेडल दिखाकर महिलाओं को झांसे में लेता था. उनके साथ शादी करने की बात करता था. इसी तरह उसने करीब 25 महिलाओं को झांसा देकर 40 लाख रुपए ठग लिए. हैरानी की बात यह है कि सालों से वह इस काम को शातिराना ढंग से अंजाम देता था, लेकिन किसी को भनक तक नहीं होती थी. यह महिलाओं को भरोसे में लेने के लिए बड़े सैन्य अधिकारियों जैसी वर्दी, मेडल और रहन-सहन का प्रयोग इतनी सफाई से करता था कि शक की कहीं गुंजाइश ही ना रहे.

वाराणसी पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट द्वारा इस शातिर ठग को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है. निश्चित ही यह बड़ी सफलता मानी जा रही है. इसकी आड़ में वह 25 महिलाओं को ठगी का शिकार बना चुका था. उसने झांसा देकर इन महिलाओं से लाखों रुपए ले लिए थे.

यहां बता दें कि पिछले काफी समय से ऑनलाइन धोखाधड़ी के केस लगातार बढ़ रहे हैं, जिसमें लोग अपने फेक प्रोफाइल के सहारे लोगों के साथ ठगी करते हैं. इसमें ज्यादातर महिलाएं ही शामिल हैं.