Dev Deepawali In Varanasi: इस बार वाराणसी (Varanasi) की देव दीपावली (Dev Deepawali 2023) बेहद खास और भव्य होने वाली है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) खुद इसकी तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं. काशी के ऐतिहासिक घाटों की दीवारों पर साउंड एंड लाइट शो विद प्रोजेक्शन होलोग्राफिक शो के माध्यम से धर्म का व्याख्यान होगा. 


दीपों की रोशनी से जगमगाएगी वाराणसी 
देव दीपावली के अवसर पर पर्यटक पौराणिक काशी को शिव से जोड़ने वाली कथा का रसपान करेंगे. लगभग 15 से 20 मिनट का यह शो चेत सिंह घाट पर कई बार दिखाया जाएगा. इससे देव दीपावली पर आने वाले सभी श्रद्धालु शो देख सकें. देव दीपावली के अवसर पर योगी सरकार बनारस के अर्धचंद्राकर घाटों के दोनों तटों दीयों से रोशन करेगी. इस साल काशी में 11 लाख दीप जलाने की तैयारी है. इनमें एक लाख दीये गाय के गोबर से बने होंगे.


लेजर शो का दिखेगा अद्भुत नजारा
इसके साथ ही काशी के घाटों के किनारे सदियों से खड़ी ऐतिहासिक इमारतों पर धर्म की कहानी जीवंत होती दिखेगी. प्रशासन की ओर से गंगा पार दीपोत्सव के लिए 20 सेक्टर बनाए गए हैं. पर्यटन विभाग के उप निदेशक राजेंद्र कुमार रावत ने बताया कि, काशी के चेत सिंह घाट पर साउंड एंड लाइट शो विद प्रोजेक्शन होलोग्राफिक शो आयोजित होगा. पर्यटकों को संगीत की ध्वनि के साथ लेज़र और लाइट्स का अनूठा तालमेल देखने को मिलेगा.


इस बार अयोध्या के बाद काशी की दिवाली बेहद ही आकर्षक और भव्य होने वाली है. काशी की सुंदरता में चारचांद लगाने के लिए सभी 84 घाटों को दुल्हन की तरह सजाया रहा है. देव दीपावली के दिन घाट अपनी अद्भुत छटा बिखेरेंगे. वाराणसी की देव दीपावली पूरी दुनिया में मशहूर है. किसी दौर में यहां लाइटें तक नहीं थी, अब घाट जगमगा रहे हैं. 


ये भी पढे़ं: Uttarkashi Tunnel Rescue Live Updates: सुरंग से मजदूरों को बाहर निकालने में लगेंगे 12-14 घंटे, PMO के पूर्व सलाहकार का बयान