Varanasi News: वाराणसी के नमो घाट पर 10 रुपये शुल्क लेने का आदेश रोक दिया गया है. अगले आदेश तक टिकट लेने का निर्णय रोका गया है. स्मार्ट सिटी पीआरओ शाकम्बरी ने इस बार में जानकारी दी है. ये आदेश अधिकारियों के फैसले के बाद जारी किया गया है.
Varanasi News: वाराणसी में नमो घाट पर एंट्री फीस लेने पर रोक, घूमने के लिए देने पड़ रहे थे 10 रुपये
नितीश कुमार पाण्डेय | 03 Aug 2022 04:01 PM (IST)
Varanasi News: वाराणसी के नमो घाट पर 10 रुपये शुल्क लेने का आदेश रोक दिया गया है. अगले आदेश तक टिकट लेने का निर्णय रोका गया है.
(वाराणसी में नमो घाट पर एंट्री फीस लेने पर रोक)