Varanasi News: वाराणसी के बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में स्थित सर सुंदरलाल अस्पताल (Sir Sunderlal Hospital) ने आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) धारकों को लेकर बड़ा फैसला लिया है, जिससे इस अस्पताल में इलाज कराने के लिए आने वाला आयुष्मान कार्ड धारकों को राहत मिलेगी. इसके तहत अस्पताल में आयुष्मान काउंटर अब 14 घंटे खुला रहेगा. ये नई व्यवस्था एक अप्रैल से लागू कर दी जाएगी. इसके तहत अब अस्पताल में आयुष्मान का ओपीडी काउंटर (OPD Counter) दो शिफ्ट में चलेगा. इससे पहले ये काउंटर सिर्फ 7 घंटे तक ही खुलता था.

  


बीएचयू अस्पताल में ये नई व्यवस्था एक अप्रैल से लागू होने जा रही है. इसके तहत अस्पताल में आयुष्मान काउंटर अब 7 घंटे की बजाय 14 घंटे तक खुला रहेगा. पहले यह काउंटर सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक ही खुलता था. जिसकी वजह से कई बार मरीजों को देर हो जाने की वजह से बिना इलाज के ही वापस लौटना पड़ता था, लेकिन अब ये काउंटर सुबह सात बजे से खुलेगा और रात नौ बजे तक खुला रहेगा. इस दौरान दो शिफ्ट में इस काउंटर में कर्मचारी तैनात किए जाएंगे. 


14 घंटे तक खुलेगा आयुष्मान काउंटर


बीएचयू अस्पताल में वाराणसी समेत आसपास के जिलों के अलावा बिहार आदि जगहों से भी हर दिन बड़ी संख्या में आयुष्मान कार्ड धारक मरीज आते हैं. मरीजों की सुविधा को देखते हुए पर्चा काउंटर के पास ही आयुष्मान काउंटर बनवाया गया है. यहां मरीजों को कार्ड के प्रयोग से होने वाले इलाज संबंधी जानकारी के साथ ही जरूरी औपचारिकताएं भी पूरी कराई जाती हैं.


पहले जहां यह काउंटर सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक ही खुलता था. अब मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इसे हर दिन सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक यानी 14 घंटे खोले जाने का निर्णय लिया गया है. बीएचयू अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय की ओर से इसका आदेश भी जारी कर दिया गया है. 


ये भी पढ़ें- प्रयागराज कोर्ट में सुनवाई से पहले अतीक अहमद को बड़ा झटका, इस मामले में CBI ने क्लिन चिट देने से किया इनकार