वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान एक विदेशी यात्री के पास से सेटेलाइट फोन बरामद हुआ है. जिसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा निकटतम थाने को सूचित करते हुए यात्री को पूछताछ के लिए ले जाया गया. यात्री द्वारा इस बात को स्वीकार किया गया कि उसके पास सेटेलाइट फोन है. हालांकि इससे संबंधित अन्य विवरण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.
इटली नागरिक के पास से बरामद हुआ सेटेलाइट फोन
मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में चेकिंग के दौरान इटली के एक नागरिक के पास से सेटेलाइट फोन बरामद हुआ. जिसके बाद इसकी सूचना एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से जांच एजेंसियां और निकटतम थाने को दी गई. यात्री से जांच एजेंसियां हर एक पहलू पर पूछताछ कर रही है. निकटतम पुलिस प्रशासन ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान इस बात की पुष्टि की है.
वीजा वेरीफिकेशन के लिए इटली दूतावास से किया गया संपर्क
वाराणसी एयरपोर्ट पर यात्री के पास बरामद हुए सेटेलाइट फोन के बाद जांच एजेंसियां हर एक पहलू पर पूछताछ कर रही है. यात्री इटली का नागरिक बताया जा रहा है. इसको ध्यान में रखते हुए वीजा व अन्य दस्तावेज के वेरिफिकेशन के लिए इटली दूतावास से भी संपर्क किया गया है. यात्री के पास से मिले फोन के फोटो और वीडियो को भी खंगाला गया है.
'प्रेमानंद महाराज न तो विद्वान न चमत्कारी', जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने वृंदावन के संत को दी चुनौती