ग्रेटर नोएडा के थाना कासना क्षेत्र के सिरसा गांव से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां 35 लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर विवाहिता निक्की की हत्या कर दी गई. महिला के परिजनों ने पति और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.

जानकारी के अनुसार निक्की की शादी दिसंबर 2016 में विपिन से हुई थी. परिजनों ने विवाह में स्कॉर्पियो कार समेत काफी सामान दिया था, बाद में एक और कार भी दी गई. इसके बावजूद पति और ससुरालवाले लगातार 35 लाख रुपये की मांग करते रहे. जब परिवार इस रकम को पूरा नहीं कर पाया तो निक्की को लगातार प्रताड़ित किया जाने लगा.

ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग के किया हवाले

पीड़िता की बहन कंचन, जिसकी शादी निक्की के जेठ रोहित से हुई थी. उसने बताया कि 21 अगस्त को विपिन और अन्य परिजनों ने निक्की के साथ बुरी तरह मारपीट की. गला दबाने के बाद जब वह बेहोश हो गई, तो उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग के हवाले कर दिया गया. गंभीर हालत में उसे पहले नजदीकी अस्पताल और फिर दिल्ली रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.वहीं इस दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है. इस घटना की हकीकत को भयावह बना दिया है.

कई बार बुलाई गई पंचायत

गौरतलब है कि मृतका के परिजनों का कहना है कि निक्की और उसकी बहन कंचन को शादी के बाद से ही ससुराल में प्रताड़ना झेलनी पड़ी. कई बार पंचायतें बुलाई गई और समझौते की कोशिश हुई, लेकिन ससुराल पक्ष ने दहेज की मांग छोड़ने से इनकार कर दिया.

मृतका की बहन की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया केस

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर ने बताया कि इस मामले में तुरंत कार्रवाई की है. कासना थाना पुलिस ने पति विपिन, जेठ रोहित, सास दया और ससुर सतवीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी ने बताया कि मृतका की बहन की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है. पति विपिन को हिरासत में ले लिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी.