वाराणसी में कर्ज में डूबे एक व्यापारी ने गंगा में कूद कर आत्महत्या कर ली. यह खबर पूरे बनारस के व्यापारियों के साथ-साथ आम लोगों को भी झकझोर देने वाली रही. इस मामले में पुलिस को परिवार की तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है लेकिन परिजनों का कहना है कि मृतक द्वारा एक सुसाइड नोट लिखा गया था जिसमें उन्होंने कुछ लोगों द्वारा पैसा न लौटाने की बात कही है. जिसकी वजह से व्यापारी ने यह कदम उठाया. 

Continues below advertisement

50 लाख के कर्ज के आगे टूटा व्यापारी का हौसला 

एबीपी लाइव को मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी के दशास्वमेध थाना अंतर्गत सुरेंद्र केसरी ने कर्ज से तंग आकर गंगा में कूद कर अपनी जान दे दी . सुरेंद्र केसरी 67 वर्ष के थे , उनकी चार संतान है. परिजनों का आरोप है कि सुरेंद्र केसरी से कुछ लोगों ने लाखों रुपए लिए और उसे नहीं लौटाया . जिसके बाद सुरेंद्र पूरी तरह से कर्ज में डूब गए. सुरेंद्र द्वारा लिखा एक सुसाइड नोट भी प्राप्त हुआ है. पुलिस द्वारा उनके परिजनों से भी पूछताछ की गई है. 

Continues below advertisement

परिजनों द्वारा नहीं दी गई तहरीर

इस मामले में निकटतम थाना दशास्वमेध की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार परिजनों की तरफ से कोई भी तहरीर नहीं दी गई है.अगर आगे इस मामले में परिजन कोई शिकायत करते हैं तो विधिक कार्यवाई की जाएगी. इस घटना के बाद काशी के व्यापारी और आम लोग भी चिंतित और दुखी नजर आए. 

अब सर्दी के मौसम में मजे से रहेंगे DOGesh भाई, बेजुबान जानवरों के लिए DM ने बनवाए शेल्टर होम